अमृतसर जा रहे व्यापारी की जेब कटी, 82 हजार निकले

गुरदासपुर के गांव भुंबली से अमृतसर क पड़ा व्यापारी को पेमेंट देने जा रहे एक व्यक्ति की बटाला में बस स्टैंड पर जेब कट गई। गुरदासपुर के गांव भुंबली निवासी पवन कुमार उर्फ सन्नी ने बताया कि वह गांव में कपड़े का व्यापार करता है। हर माह कपड़ों के लेन देन के लिए अमृतसर व्यापारी को पैसे देने के लिए जाते है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 04:40 PM (IST)
अमृतसर जा रहे व्यापारी की जेब कटी, 82 हजार निकले
अमृतसर जा रहे व्यापारी की जेब कटी, 82 हजार निकले

जागरण संवाददाता,गुरदासपुर : गुरदासपुर के गांव भुंबली से अमृतसर क पड़ा व्यापारी को पेमेंट देने जा रहे एक व्यक्ति की बटाला में बस स्टैंड पर जेब कट गई। गुरदासपुर के गांव भुंबली निवासी पवन कुमार उर्फ सन्नी ने बताया कि वह गांव में कपड़े का व्यापार करता है। हर माह कपड़ों के लेन देन के लिए अमृतसर व्यापारी को पैसे देने के लिए जाते है। शुक्रवार को भी वह गांव भुंबली से अमृतसर के लिए निकले तो बटाला में बस बदलने के लिए जैसे ही नीचे उतरे से किसी जेब कतरे ने उनकी जेब में पड़े 82 हजार रुपये उड़ा लिए। हालांकि घटना के दौरान पवन ने कुर्ता पायजामा पहन रखा था। जबकि कुर्ते की जेब में आठ हजार रुपये सुरक्षित रहे। पवन ने बताया कि बटाला बस स्टैंड से जब वह बस से नीचे उतर रहे थे तो एकदम उनके साथ धक्का मुक्की होने लगी। ऐसे में ही उनकी जेब से जेब कतरे ने उनकी जेब से पैसे उड़ा लिए। मौके पर खरे पीसीआर कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी