Gurdaspur News: मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों पर धारदार हथियार और बेस बैट से हमला, 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज

Gurdaspur News मेहरचंद रोड पर कार सवार आरोपितों ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को दातरों व बेस बैट से हमला कर जख्मी कर दिया।गंभीर हालत में घायलों का इलाज अस्पताल में चर रहा है। पुलिस ने 12 लोगों पर केस दर्ज किया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2023 12:21 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2023 12:21 PM (IST)
Gurdaspur News: मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों पर धारदार हथियार और बेस बैट से हमला, 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों पर धारदार हथियार और बेस बौट से हमला

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। मेहरचंद रोड पर कार सवार आरोपितों ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को दातरों व बेस बैट से हमला कर जख्मी कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

सुखवंत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बब्बेहाली थाना तिब्बड़ ने बताया कि उसका भतीजा आकाशदीप सिंह पुत्र बसंत सिंह, सरबजोत सिंह पुत्र दविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी बब्बेहाली अपने मोटरसाइकिल पर चंदन पैलेस काहनूवान रोड की तरफ जा रहे थे।

कार सवार लोगों ने किया हमला

फ्रेंड्स होटल के पास पहुंचने पर पीछे से आए कार सवारों ने उन्हें रोक लिया। कार से निकले छह लोगों ने दस्ती दातर और बेस बैट से उनके भतीजों पर हमला कर दिया। इस दौरान पीछे से आए तीन और गाड़ियों में सवार करीब छह लोगों ने भी उनके भतीजों पर हमला कर दिया, जिससे वे जख्मी हो गई।

आकाशदीप का अस्पताल में चल रहा इलाज

आकाशदीप सिंह को इलाज के लिए अमृतसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई राज मसीह ने बताया कि आरोपित गुरपिंदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी फतेह नंगल, प्रितपाल सिंह निवासी औजला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, कुलविंदर सिंह उर्फ जोबन निवासी तिब्बड़, कर्ण मल्ली निवासी तिब्बड़ी, रमन संधू निवासी मटमा और छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

वाहन की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार

गुरदासपुर। गुरुद्वारा राजा राम साहिब के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। थाना काहनूवान पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हादसे में हुई मौत

नरेश कुमार पुत्र सरदारी लाल निवासी तुगलवाल ने बताया कि उसका भाई विजय कुमार (50) अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरचोवाल से तुगलवाल की तरफ जा रहा था। रात करीब 9 बजे जब वह गुरुद्वारा राजा राम साहिब के पास पहुंचा तो पीछे से आए किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने लापरवाही के साथ उसे टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरने के कारण विजय कुमार के सिर में गंभीर चोट लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले के जांच अधिकारी एएसआई सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी