सामूहिक प्रयास से ही नियंत्रण में होगी आबादी : डॉ. मनदीप

सीएचसी फतेहगढ़ चूड़ियां में विश्व आबादी दिवस डॉ. अरुण कुमार सीनियर मेडिकल अधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:29 AM (IST)
सामूहिक प्रयास से ही नियंत्रण में होगी आबादी : डॉ. मनदीप
सामूहिक प्रयास से ही नियंत्रण में होगी आबादी : डॉ. मनदीप

संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूड़ियां : सीएचसी फतेहगढ़ चूड़ियां में विश्व आबादी दिवस डॉ. अरुण कुमार सीनियर मेडिकल अधिकारी के नेतृत्व में मनाया गया। डा. मनदीप सिंह ने बताया कि भारत की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है, जोकि चिता का विषय है। डॉ. मनदीप सिंह ने बताया कि भारत सरकार आबादी को कंट्रोल करने के लिए प्रयत्नशील है और यह काम समूह समाज के सहयोग से ही मुकम्मल किया जा सकता है। इस मौके पर जसविदर सिंह, अरुण कुमार, गुरशरण सिंह, गगनजीत सिंह,जगजीत सिंह,मनदीप सिंह,लखविदर सिंह,नरेंद्र सिंह,बलविदर सिंह,जोगिदर सिंह,हरजोत सिंह,जगमीत सिंह,राजबीर सिंह,मलकीत सिंह,सुखजिदर सिंह,रणजीत सिंह,कुलविदर सिंह,अमरीक कौर,राजविदर कौर,रविदरजीत सिंह, कुलविदर कौर, अमरजीत कौर, गुरिदर कौर, भुपिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी