सड़क किनारे खोदे गड्ढे दे रहे हादसे को दावत

संस, दीनानगर : दीनानगर से बहिरामपुर की तरफ जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 03:43 PM (IST)
सड़क किनारे खोदे गड्ढे दे रहे हादसे को दावत
सड़क किनारे खोदे गड्ढे दे रहे हादसे को दावत

संस, दीनानगर : दीनानगर से बहिरामपुर की तरफ जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क की खुदाई की गई है। इस दौरान नियमों का पूरी तरह से अनदेखी की गई है, जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं। दरअसल, बहिरामपुर रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सड़क के साथ-साथ बगल में खुदाई की गई है, लेकिन की गई खुदाई के ऊपर कोई भी ऐसी रोक या चेतावनी बोर्ड या रेडियम टेप या मिट्टी के भरे हुए थैला नहीं रखा गया है, जिससे कोई भी वाहन चालक गड्ढों की जानकारी न होने की वजह से गड्ढों में गिर सकता है। यही नहीं बारिश के कारण मिट्टी में भी फिसल कर घटना हो सकती है। रु¨पदर कौर का कहना है कि इस सड़क पर यातायात अधिक है। रात्रि के समय में बड़े वाहन भी इधर से ही गुजरते हैं, इसलिए खोदी गई सड़क के साथ-साथ सुरक्षा के लिए रेडियम टेप आदि लगानी चाहिए, जिससे वाहन चालकों को पता चल सके कि सड़क खोदी गई है। इससे बड़ा हादसा होने से बच सकता है। अमरजीत ¨सह का कहना है कि जितनी देर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, उतनी देर तक लोगों की सुरक्षा के लिए संबंधित विभाग को सख्त सुरक्षा प्रबंध करने चाहिए। बारिश का मौसम चल रहा है, इसलिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।

chat bot
आपका साथी