वेद कौर आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी की 20 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए मार्च 2022 के परिणामों में वेद कौर आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 04:53 PM (IST)
वेद कौर आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी की 20 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक
वेद कौर आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी की 20 छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक

संवाद सहयोगी, कादियां : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए मार्च 2022 के परिणामों में वेद कौर आर्य ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रिसिपल ममता डोगरा ने बताया कि स्कूल की कुल 61 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें से 21 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए व शेष विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

प्रिसिपल ममता डोगरा ने बताया कि स्कूल की सुखप्रीत कौर ने विज्ञान ग्रुप में 94.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अनुप्रीत कौर ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, उपिदरजीत कौर ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल। इसी प्रकार कामर्स ग्रुप में करिश्मा भाटिया ने 93 प्रतिशत अंक लेकर पहला, पलक पाण्डेय ने 92 प्रतिशथ अंक लेकर दूसरा व सहजप्रीत कौर ने 90. 6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। आ‌र्ट्स ग्रुप में पलक ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, विशाखा ने 93. 2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व संजना ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रिसिपल ममता डोगरा ने स्कूल की छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी पेश कीं। उन्होंने कहा कि इस शानदार परिणाम का सेहरा स्कूल के चेयरमैन बी के मित्तल व मैनेजर अंजना गुप्ता के सिर जाता है।

chat bot
आपका साथी