दूसरे दिन चलीं रोडवेज की आठ बसें चली

गुरदासपुर प्रदेश में बस सर्विस शुरू होने के बाद अब धीरे धीरे यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 11:19 PM (IST)
दूसरे दिन चलीं रोडवेज की आठ बसें चली
दूसरे दिन चलीं रोडवेज की आठ बसें चली

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर: प्रदेश में बस सर्विस शुरू होने के बाद अब धीरे धीरे यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को पहले दिन यहां रोडवेज की आठ बसों में सिर्फ 30-35 लोगों ने जहां सफर किया था, वहीं वीरवार को दूसरे दिन 50-55 यात्री बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने बुधवार से सरकारी बसें शुरू कर दी हैं। हालांकि पहले दिन तकरीबन एक- एक घंटे के बाद बस सर्विस शुरू की गई, लेकिन इनमें भी सवारियां नामात्र ही थीं। पहले दिन पूरी बस में चार से छह लोग से अधिक नजर नहीं आए। वहीं वीरवार को यात्रियों की संख्या में थोड़ा सा इजाफा हुआ है। आठ बसों में पठानकोट से अमृतसर तक जाने वाले 10 से 12 यात्री सवार हुए। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंस भी बरी रही। मौके पर यात्री जोगिदर सिंह, गुरनाम, राहुल,प्रेम लाल ने बताया कि वह गुरदासपुर से अमृतसर जाने के लिए बस में सवार हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की बस सेवा शुरू करने से लोगों का काफी राहत मिली है। बस के माध्यम से वह जिले के अन्य शहरों में अपने रिश्तेदारों को मिलने या फिर अपने जरुरी काम के लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की 25 यात्री बस में बैठाने के निर्देश सराहनीय हैं। महामारी की रोकथाम के लिए फिलहाल फिजिकल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी