खेत में बारिश का पानी रहने से फसलों का भारी नुकसान

गत दिनों हुई लगातार बारिश का असर अभी भी दिखाई दे रहा है। इस संबंधी गांव कोट संतोख राय वासी किसान सुखवंत ¨सह ने बताया कि डेढ़ एकड़ धान की फसल को काटकर खेत में ही रखा हुआ था। बारिश लगातार पड़ने से फसल संभाली नहीं गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:00 PM (IST)
खेत में बारिश का पानी रहने से फसलों का भारी नुकसान
खेत में बारिश का पानी रहने से फसलों का भारी नुकसान

संवाद सूत्र, धारीवाल : गत दिनों हुई लगातार बारिश का असर अभी भी दिखाई दे रहा है। इस संबंधी गांव कोट संतोख राय वासी किसान सुखवंत ¨सह ने बताया कि डेढ़ एकड़ धान की फसल को काटकर खेत में ही रखा हुआ था। बारिश लगातार पड़ने से फसल संभाली नहीं गई। खेत में से अभी भी पानी नहीं सूख रहा तथा फसल गल रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इसका जायजा लेकर मुआवजा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी