सीएए का किया समर्थन

भगवान वाल्मीकि सेवा दल ने अपने कार्यालय में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 03:52 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 03:52 PM (IST)
सीएए का किया समर्थन
सीएए का किया समर्थन

संवाद सहयोगी, बटाला : भगवान वाल्मीकि सेवा दल ने अपने कार्यालय में बैठक की। इस दौरान संस्था के सरपरस्त राकेश भट्टी ने सभी सदस्यों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की जानकारी दी।

राकेश भाटी ने कहा कि यह कानून बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान में लगातार प्रताड़ित हिदू, बौद्धों, जैनियों को भारत की नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय अपने धर्म में आस्था रखने के कारण प्रताड़ना व जुल्म सह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करना चाहिए व इनके पक्ष में लोगों को जागरूक करना चाहिए। संस्था के चेयरमैन गिरीश भट्टी ने कहा कि मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में देश हित में जबरदस्त भूमिका निभा रही है। इस कानून से 1947 वर्ष में लगातार अत्याचार का शिकार हुए हिदुओं को एक बड़ी राहत मिली है संस्था के प्रधान राज भंडारी ने कहा कि वाल्मीकि समाज मोदी सरकार द्वारा बनाए गए इस कानून के लिए उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। इस अवसर पर तिलक राज, विक्रमजीत, देवा, गिल्ली, राजकुमार, बिदर, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी