कुंभकर्ण को जगाने और विभीषण को देश निकाला का मंचन

श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से नगर कौंसिल के मैदान में की जा रही रामलीला की 11वीं संध्या में कलाकारों ने कुंभकर्ण को जगाने और विभीषण को देश निकाला का मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:43 PM (IST)
कुंभकर्ण को जगाने और विभीषण को देश निकाला का मंचन
कुंभकर्ण को जगाने और विभीषण को देश निकाला का मंचन

संवाद सहयोगी, कादियां : श्री कौशल नंदन रामलीला कमेटी की ओर से नगर कौंसिल के मैदान में की जा रही रामलीला की 11वीं संध्या में कलाकारों ने कुंभकर्ण को जगाने और विभीषण को देश निकाला का मंचन किया। इसमें रावण के आदेश पर कुंभकर्ण को जगाने और भोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई। ढोल-ढमाकों सहित ध्वनि करके कुंभकर्ण को जगाया गया। काफी मशक्कत के बाद कुंभकर्ण की नींद खुली।

भोजन के बाद कुंभकर्ण ने रावण से जगाने का कारण पूछा। कारण जानने के बाद कुंभकर्ण ने बताया श्रीराम श्री हरि के अवतार हैं। सीता जगत जननी है। कुंभकर्ण ने रावण से कहा नीति के अनुसार सीता का हरण करने की बजाय दोनों भाइयों से युद्ध करने की बात कही। समझाने का रावण पर कोई असर नहीं हुआ। इस मौके प्रधान केवल कृष्ण, चेयरमेन नरेश्वर नीटा, डायरेक्टर विजय कुमार, उपप्रधान विकास कुमार, सहायक उपप्रधान संजीव कुमार, महासचिव डिम्पल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, गुरइकबाल सिंह, नरेश कुमार प्रधान मंदिर श्री ठाकुद्वारा कमेटी, विशाल कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, राज कुमार, पंकज, मोहित, अमित टेंट, मनोज डीजे, अमित, सचिन, विपन कुमार, शाम लाल, गुरमुख सिंह, रूप लाल, अजय कुमार, रिकू, साहिल, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, सुरिन्द्र कुमार, अशोक कुमार, देवांश, मानव, वरिन्द्र कुमार, अमित कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी