राहत सामग्री चहेतों को बांटने पर शिवसेना का प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के गरीब तथा मध्यम वर्ग के लिए जारी की गई राहत सामग्री को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 11:27 PM (IST)
राहत सामग्री चहेतों को बांटने पर शिवसेना का प्रदर्शन
राहत सामग्री चहेतों को बांटने पर शिवसेना का प्रदर्शन

संवाद सूत्र, बटाला: लॉकडॉउन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के गरीब तथा मध्यम वर्ग के लिए जारी की गई राहत सामग्री को कांग्रेसियों द्वारा अपने चहेतों पर बांटने का शिवसेना बाल ठाकरे ने आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया। शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब प्रधान योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों के तहत नेहरू गेट के सामने लगाए गए।

धरने की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उपप्रधान रमेश नैयर ने पंजाब सरकार से पूछा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी हजारों टन गेहूं तथा दाल कहां चली गई है, अगर यही राशन जरूरतमंदों में बांटा गया होता तो किसी भी प्रवासी मजदूर को पंजाब छोड़ने की नौबत ना आती तथा ना ही राज्य के विभिन्न शहरों में गरीबों द्वारा धरने प्रदर्शन किए जाते। केंद्र सरकार द्वारा जारी राहत पैकेज 20 लाख करोड रुपए का जिक्र करते हुए इसे मध्यम वर्ग को धोखे में रखा गया।

इस अवसर पर शिवसेना बाल ठाकरे के संजीव कुमार, विक्की त्रेहन, संतोष राज, जसवीर सिंह, प्रेम कुमार, चंदन वर्मा ,प्रेम बबलू व गौरव वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी