एसडी कॉलेज में करवाया सेमिनार

पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन में प्रिसिपल डॉ. नीरु शर्मा साइंस विभाग के मुखी गुरदीप कौर व दिव्या निश्चिल के नेतृत्व में क्रिस्टल स्ट्रक्चर विषय पर सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:12 AM (IST)
एसडी कॉलेज में करवाया सेमिनार
एसडी कॉलेज में करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन में प्रिसिपल डॉ. नीरु शर्मा, साइंस विभाग के मुखी गुरदीप कौर व दिव्या निश्चिल के नेतृत्व में क्रिस्टल स्ट्रक्चर विषय पर सेमिनार करवाया। इसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से फिजिक्स के मुखी डॉ. दविदरपाल सिंह शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न संकल्पों के बारे में जानकारी दी। लेटिस स्ट्रक्चर, क्रिस्टल की किस्मों जैसे बीसीसी, एफसीसी व एचसीपी व परते कैसे बदलती है। क्रिस्टल स्ट्रक्चर तीन प्रकार निर्मल, क्रिस्टल लाइन व पॉलिक्रिस्टलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह लेक्चरार काफी ज्ञान भरपूर थी। छात्राओं ने दिलचस्पी लेते हुए ज्ञान में बढ़ोत्तरी करने के लिए प्रश्नों की झड़ी लगा दी। अंत में प्रिसिपल ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने साइंस विभाग की प्रशंसा की। इस मौके पर साइंस विभाग के लेक्चरार प्रिया, कुलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी