पंजाब हरियावल लहर ने लगाए दो जंगल, 900 पौधे लगाए

पंजाब हरियावल लहर के वालंटियर्स ने कोरोना महामारी के दौरान भी वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अपनी पौधे लगाने की मुहिम को जारी रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:25 PM (IST)
पंजाब हरियावल लहर ने लगाए दो जंगल, 900 पौधे लगाए
पंजाब हरियावल लहर ने लगाए दो जंगल, 900 पौधे लगाए

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर

पंजाब हरियावल लहर के वालंटियर्स ने कोरोना महामारी के दौरान भी वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अपनी पौधे लगाने की मुहिम को जारी रखा है। संस्था की ओर से गुरदासपुर शहर में पड़ते सरकारी कालेज व गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के रीजनल कैंपस में करीब हजार पौधों का जंगल लगाकर उनकी देखरेख की जा रही है। इनमें से अधिकतर पौधे अब पेड़ बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

संस्था के वालंटियर एडवोकेट मुनीष कुमार ने बताया कि संस्था की ओर से पहले सरकारी कालेज गुरदासपुर में खाली जगह पर करीब 500 पौधे लगाकर जंगल लगाया गया था। संस्था की ओर से अन्य जगहों पर भी लगातार पौधे लगाए जा रहे है। लेकिन इसके साथ ही संस्था द्वारा बड़े स्तर पर पौधे लगाने के लिए जंगल लगाने का फैसला लिया गया है। सरकारी कालेज गुरदासपुर में करीब 500 पौधे और रीजनल कैंपस में 400 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पौधों की संभाल संस्था के वालंटियरों द्वारा ही की जाती है। यह जंगल करीब तीन साल पहले लगाए गए थे। इनमें से कुछ पौधे नहीं रहे, लेकिन संस्था के वालंटियरों द्वारा उक्त पौधों की जगह अन्य पौधे लगाए जा रहे है। अब दोनों ही जगहों पर पौधे अब पेड़ बनने के लिए तैयार हो चुके हैं। रीजनल कैंपस में जंगल की देखरेख कर रहे वालंटियर रघुबीर सिंह व मनजीत ने बताया कि कैंपस परिसर में संस्था के वलंटियरों की ओर से करीब 400 पौधे लगाए गए है। इनमें छायादार, फलदार पौधे शामिल है। उन्होंने बताया कि वे रोजाना अपने कुछ वालंटियरों के साथ मिलकर पौधों को पानी देते हैं।

chat bot
आपका साथी