पंजाब फोक आर्ट सेंटर की लूड्डी नाच का टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

राजौरी (जम्मू-कश्मीर) की सरकार के प्रबंधन में राजौरी टूरिज्म के सहयोग से जश्न-ए-राजौरी नामक सभ्याचारक कार्यक्रम कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:15 PM (IST)
पंजाब फोक आर्ट सेंटर की लूड्डी नाच का टीम ने किया शानदार प्रदर्शन
पंजाब फोक आर्ट सेंटर की लूड्डी नाच का टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : राजौरी (जम्मू-कश्मीर) की सरकार के प्रबंधन में राजौरी टूरिज्म के सहयोग से जश्न-ए-राजौरी नामक सभ्याचारक कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में पंजाब की तरफ से पंजाब फोक आर्ट सेंटर गुरदासपुर की लुड्डी टीम ने भाग लिया। सेंटर के कलाकारों ने लुड्डी ट्राइबल नाच का शानदार प्रदर्शन किया।

संस्था के डायरेक्टर हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि यह नाच सभ्याचारक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पुन: सृजित किया जा रहा है। सभ्याचारक मंत्रालय नई दिल्ली की प्री-आ‌र्ट्स स्कीम के अधीन गुरु शिष्य पंरपरा स्कीम के तहत युवाओं को लुड्डी, झूमर, सम्मी नृत्यों की शिक्षा दी जा रही है। साल 2020-21 के दौरान इस स्कीम के तहत नार्थ जोन कल्चर सेंटर पटियाला द्वारा कराए गए नई उम्मीद-नई पहल कार्यक्रम में झूमर और लुड्डी का आनलाइन प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार संगीत नाच एकेडमी नई दिल्ली द्वारा ट्राइबल डांस फेस्टिवल आनलाइन कराया गया, जिसमें संस्था के युवाओं ने लुड्डी नाच पेश किया।

उन्होंने बताया कि उधर लोक कला मंडल उदयपुर ने भी कार्यक्रम कराया, जिसमें संस्था के फनकारों ने लुड्डी और भंगड़े का शानदार प्रदर्शन किया। इन नाचों को सृजित रखने के लिए कोविड के दौरान आनलाइन कक्षाएं लगाई गई। नवंबर से गुरु अर्जन देव खालसा स्कूल बुर्ज साहिब और सरकारी कालेज गुरदासपुर में इन नाचों को प्रोत्साहित करने हित रेगुलर कक्षाएं लगाई जा रही हैं। राजौरी के कार्यक्रम में हरमनप्रीत सिंह ने ग्रुप की प्रतिनिधित्ता की। रमेश कुमार ढोली ने ढोल बजाया। टीम में अर्जन सिंह, हरमनजोत सिंह, सौरव जग्गी, अक्षय आदि ने लुड्डी नाच में उम्दा प्रदर्शन किया

chat bot
आपका साथी