पीएसईबी कर्मचारी दल ने दिया धरना

पंजाब राज बिजली बोर्ड कर्मचारी दल मंडल धारीवाल के प्रधान जसविदर सिंह गिल के नेतृत्व में एक्सईएन कार्यालय धारीवाल में रोष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:09 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 04:09 PM (IST)
पीएसईबी कर्मचारी दल ने दिया धरना
पीएसईबी कर्मचारी दल ने दिया धरना

संवाद सूत्र, धारीवाल : पंजाब राज बिजली बोर्ड कर्मचारी दल मंडल धारीवाल के प्रधान जसविदर सिंह गिल के नेतृत्व में एक्सईएन कार्यालय धारीवाल में रोष धरना दिया गया। इसमें प्रदेशाध्यक्ष रवेल सिंह सहाएपुर, वित्त सचिव पंजाब दलबीर सिंह, सर्कल प्रधान दरबारा सिंह, सर्कल सचिव सुखविदर सिंह गिल व धारीवाल मंडल सचिव गुरजीत सिंह लेहल विशेष तौर पर शामिल हुए।

धरने पर बैठे मुलाजिमों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सहाएपुर ने कहा कि बिजली बोर्ड की मैनेजमेंट स्वीकार की हुई मांगें तुरंत लागू करें और ग्रे पे बैंड में संशोधन करके दिया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के कर्मचारियों की तरह बिजली मुलाजिमों को पे बैंड 1-12-2011 से दिया जाए, 23 वर्षीय प्रमोशन स्केल बिना शर्त सभी मुलाजिमों को दिया जाए और नए भर्ती मुलाजिमों व सेवानिवृत्त मुलाजिमों को बिजली के यूनिटों की रियायत देना आदि के अलावा अन्य मांगें तुरंत लागू न की तो बिजली कर्मी 22 जुलाई को प्रदेश स्तरीय हड़ताल करेंगे। इस मौके पर मंडल सुपरिंटेंडेंट मुखविदर सिंह, हरदेव सिंह, कमल बावा, बलविदर सिंह, अमनदीप सिंह, तेजिदर सिंह, अशोक कुमार, दविदर सिंह, गगनदीप सिंह, पवन कुमार, दविदर सिंह, निर्मल सिंह, कुलजीत सिंह, मनोहर सिंह, जतिदर सिंह, राजविदर सिंह, अमरिदर सिंह, चैंचल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी