पांच साल बीते नहीं बनी काहनूवान चौंक से एसडी कॉलेज को जाने वाली सड़क

रवि कुमार गुरदासपुर। गुरदासपुर के काहनूवान चौंक से एसडी कॉलेज को जाने वाली सड़क की हालत पिछले लंबे समय से खस्ताहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:59 PM (IST)
पांच साल बीते नहीं बनी काहनूवान चौंक से एसडी कॉलेज को जाने वाली सड़क
पांच साल बीते नहीं बनी काहनूवान चौंक से एसडी कॉलेज को जाने वाली सड़क

रवि कुमार, गुरदासपुर।

गुरदासपुर के काहनूवान चौंक से एसडी कॉलेज को जाने वाली सड़क की हालत पिछले लंबे समय से खस्ताहाल है। जगह-जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं। गड्ढों के कारण रोड का आकार भी सिमटकर रह गया है। रोड से गुजरने वाले लोगों को हर समय हादसे का भय सताता रहता है। कई लोग खस्ता हादसे से चोटिल भी हो चुके हैं।

गौरतलब है कि उक्त मार्ग से हमेशा ही वाहनों का आगमन रहता है। इसी मार्ग से होकर लोग श्री हरगोबिदपुर, कादिया, काहनूवान आदि कस्बों को जाते हैं। मगर सड़क की हालत पिछले करीब पांच साल से दयनीय बनी हुई है। संबंधित विभाग की ओर से पड़े गड्ढों में घटिया मटीरियल डालकर उन्हें भरने के लिए खानापूर्ति की जाती है। जैसे ही मानसून दस्तक देती है तो सड़क फिर से गड्ढों में तबदील हो जाती है।

यदि कोरोना महामारी से पहले नजर दौड़ाई जाए तो पिछले पांच वर्षो में 40 के करीब लोग घायल हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी उक्त मार्ग की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बारिश में बन जाते बद से बदतर हालात

वैसे तो लोग जैसे-तैसे उक्त मार्ग से निकल कर अपने गतंव्य की ओर चले जाते हैं मगर जब मानसून होती है तो उस समय सड़क में पड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है और लोगों को गड्ढों का अनुमान नहीं रहता जिससे वह गिरकर यहां चोटिल हो जाते है।

----------------

क्या कहते है राहगीर-

इस संबंधी राहुल, बिक्रम, सोनू, ज्योति, शौकी, सन्नी आदि ने बताया कि रोजाना ही वह अपने काम के लिए इसी मार्ग से होकर जाते हैं। उनमें यह भय बनता रहता है कि कहीं वह दयनीय चोटिल न हो जाएं। उन्होंने संबंधित विभाग व पंजाब सरकार से मांग की है कि उक्त सड़क की हालत में सुधार किया जाए।

------------------

जल्द बनेगी नई सड़क : डीसी डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक ने कहा कि उक्त सड़क में सुधार लाने के लिए पंजाब सरकार को लिखकर भेजा गया है। जल्द ही नई सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी