महाराणा प्रताप युवा मोर्चा ने बांटे कंबल

संवाद सूत्र, दीनानगर महाराणा प्रताप युवा मोर्चा के जिला प्रधान ठाकुर राकेश्वर ¨सह की अध्यक्षत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 05:49 PM (IST)
महाराणा प्रताप युवा मोर्चा ने बांटे कंबल
महाराणा प्रताप युवा मोर्चा ने बांटे कंबल

संवाद सूत्र, दीनानगर

महाराणा प्रताप युवा मोर्चा के जिला प्रधान ठाकुर राकेश्वर ¨सह की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन स्थानीय पैलेस में किया गया। समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर राजपूत कर्णी सेना के पंजाब प्रधान राणा नरोत्तम ¨सह साबा व विशेष मेहमान के तौर पर एडवोकेट नरेश ठाकुर विशेष तौर पर शामिल हुए। नरेश ठाकुर ने कहा कि फिल्म पदमावती में राणी पदमावती के चरित्र को तोड़-मरोड़ कर पेश करना हिंदू समाज के लिए ¨चता का विषय है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सभी धर्मो, जातियों व उनके नायकों का पूरा सम्मान करते है मगर चंद लोग पैसे की खातिर इतिहास स े खिलवाड़ करने में गुरेज नही करते ऐसे लोगों का डट कर विरोध करना चाहिए, ताकि कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो पाए। कर्णी सेना के पंजाब प्रधान राणा नरोतम ¨सह ने कहा कि कुछ राजनेता वोट बैंक की खातिर देश को जातिवाद के आधार पर बांटना चाहते है, देश की एकता व अखंडता को भंग करना चाहते है ऐसे लोगों के नापाक इरादों को कर्णी सेना कभी कामयाब नही होने देगी। समारोह के अंत में 100 से ज्यादा गरीब लोगों में शॉल व कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सूबेदार शक्ति ¨सह, ठाकुर वैनी ¨सह, रणदीप ¨सह, ठाकुर विनोद ¨सह, चौधरी रामरत्न, प्रभात ¨सह सलारिया, मनिद्र ¨सह, सतिंद्र ¨सह, जोगेशवर ¨सह, बहादुर ¨सह, रणदीर ¨सह, चर्णजीत ¨सह, सुमेश सैनी, प्रताप ¨सह, जोगिन्द्र ¨सह, ओंकार ¨सह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी