सावधान जेल रोड पर हैं मौत के कई गड्ढे

शहर के जेल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ जाने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 03:38 PM (IST)
सावधान जेल रोड पर हैं मौत के कई गड्ढे
सावधान जेल रोड पर हैं मौत के कई गड्ढे

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

शहर के जेल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ जाने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे से गड्ढे लॉकडाउन के बाद शुरू हुई यातायात के बाद अब दो फीट तक गहरे हो गए हैं, जहां से गुजरना काफी कठिन हो गया है। खासकर बाइक सवार के लिए। गड्ढों की वजह से कई बार लोग हादसे का शिकार भी हुए हैं।

उधर, राज्य सरकार द्वारा पंजाब के सभी जिलों में विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन जेल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे सरकार के दावों की भी पोल खोल रहे हैं। सड़क की दयनीय हालत की मुंह बोलती तस्वीर सारा कुछ खुद बयां कर रही है। सबसे ज्यादा हालत खराब तो एक स्कैनिग सेंटर के पास है, जहां बड़े गड्ढे लोगों की जिदगी खत्म करने के लिए मुंह खोले हुए हैं।

मानसून ने जिले में दस्तक दे दी है। ऐसे में रोड पर पड़े गड्ढे बारिश के दिनों में तालाब का रूप धारण कर लेते हैं। उनमें से कई बार बारिश के दिनों में गुजरते समय लोग हादसे का शिकार होकर जख्म झेल चुके हैं। इसके बावजूद भी ना तो सरकार के प्रतिनिधियों ने इस तरफ ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन की ओर से सड़क पर गड्ढे भरवाए गए। हालांकि इसी सड़क से होकर प्रशासनिक अधिकारी रोजाना अपने ऑफिस की तरफ निकलते हैं। हैरानी की बात है कि उन्हें यह गड्ढे पिछले एक साल से दिखाई ही नहीं दे रहे। जेल रोड से ही जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स जाते हैं अधिकतर लोग

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जाने के लिए अधिकतर लोग जेल रोड का ही रास्ता अपनाते हैं। इसके अलावा केंद्रीय जेल भी इसी रोड पर है, जबकि दीनानगर क्षेत्र में जाने के लिए भी काफी लोग जेल रोड से होकर गुजरते हैं। ऐसे में जेल रोड मार्ग पर गड्ढों की भरमार होना लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। ऐसे में लोग भी प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों को कोसते हुए दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि राज्य सरकार के दावे बड़े हैं और काम छोटे। आसपास के दुकानदार परेशान

जेल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आसपास के दुकानदार भी काफी परेशान हैं। जेल रोड पर रहने वाले एडवोकेट डीआर शर्मा, जितेंद्र सिंह, जोगिदर सिंह, विरेंद्र शर्मा ने कहा बड़े-बड़े गड्ढे उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं। गड्ढों की वजह से धूल मिट्टी उड़कर उनकी दुकानों के अंदर आ जाती है। इसके अलावा लोग भी रोज गड्ढों की वजह से हादसों का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की आ गई सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाए। लगातार हो रहे हादसे

जेल रोड पर गड्ढों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले दो बाइक सवार युवकों की गड्ढों की वजह से आपस में टकरा गए। दो दिन पहले भी पैदल जा रहा एक व्यक्ति गड्ढे में पैर पड़ने से गिरकर घायल हो गया। ऐसे रोज हादसे हो रहे हैं, जिनसे सीख लेते हुए सरकार के प्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत गड्ढों को भरना चाहिए। कोट्स

जेल रोड मार्ग की जल्द ही मरम्मत करवाई जा रही है। गड्ढों को भरकर प्री मिक्स डाला जाएगा।

--मोहम्मद इशफाक, डीसी।

chat bot
आपका साथी