श्री हरगोबिंदपुर हलके से भाजपा प्रत्याशी का विरोध, पार्टी हाईकमान से पुनर्विचार की मांग

श्री हरगोबिदपुर से भाजपा की टिकट पर पुनर्विचार की मांग उठनी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 04:40 PM (IST)
श्री हरगोबिंदपुर हलके से भाजपा प्रत्याशी का विरोध, पार्टी हाईकमान से पुनर्विचार की मांग
श्री हरगोबिंदपुर हलके से भाजपा प्रत्याशी का विरोध, पार्टी हाईकमान से पुनर्विचार की मांग

परमवीर ऋषि, बटाला

श्री हरगोबिदपुर से भाजपा की टिकट पर पुनर्विचार की मांग उठनी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां पिछले कई महीनों से श्री हरगोबिदपुर में पार्टी गतिविधियां जारी रखने वाले भाजपा के बटाला जिला के एससी विग के प्रधान जतिदर कल्याण ने मांग उठाई है तो वहीं फतेहजंग सिंह बाजवा ने भी सीट पर दी टिकट पर पुनर्विचार की मांग की है।

श्री हरगोबिदपुर हलके से भाजपा ने बलजिदर सिंह दकोहा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन इस से पार्टी के अंदर चिगारी सुलगनी शुरू हो गई है। बटाला जिले के एससी बीसी विग के प्रधान जतिदर कल्याण ने पार्टी हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि वह श्री हरगोबिदपुर से दी टिकट पर पुनर्विचार करें। वे पिछले करीब एक साल से हलके में पार्टी का काम कर रहे हैं और हलके में श्री हरगोबिदपुर, घुमाण और रंगड़ नंगल तीनों मंडल का गठन खुद के प्रयास से किया है। साथ ही वे हलके के हर गांव में जाकर पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बता चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टिकट न दे कर बलजिदर सिंह को टिकट दे देना, सरासर बेइंसाफी है। पार्टी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। 15

पार्टी ने भरोसा कर उम्मीदवार बनाया : बलजिदर सिंह

भाजपा की टिकट पर प्रचार कर रहे बलजिदर सिंह दकोहा ने कहा कि उन पर पार्टी ने भरोसा कर टिकट का फैसला किया है। फतेहजंग सिंह बाजवा बाहर के हैं, उन्हें इस बारे में क्या पता है। पार्टी ने जो ड्यूटी लगाई है उसे वे पूरा कर रहे हैं। हलके में उनका कोई विरोध नहीं है, लोगों का प्यार उन्हें मिल रहा है। टिकट देना पार्टी का अपना फैसला है। वे पार्टी के निर्णय पर कोई सवाल उठाना नहीं चाहते। फोटो-हाफ कालम

श्री हरगोबिदपुर के बहुत से लोग इस फैसले से नाखुश : फतेहजंग

वहीं इस बारे में फतेहजंग बाजवा ने कहा कि श्री हरगोबिदपुर के बहुत से लोग इस फैसले से नाखुश हैं। पार्टी को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए। क्योंकि जो कार्यकर्ता पहले से पार्टी के एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है, वह टिकट का हकदार है, इसलिए मैं खुद पार्टी को इस फैसले को रिव्यू करने की मांग कर रहा हूं। 14

एक साल से पार्टी के लिए काम कर रहे जतिंदर कल्याण

श्री हरगोबिदपुर में पिछले करीब एक साल से एससी बीसी विग के जिला बटाला प्रधान जतिदर कल्याण कर रहे हैं। जतिदर कल्याण को पार्टी से उम्मीद थी कि श्री हरगोबिदपुर से उन्हें ही टिकट मिलेगी। इस कारण वे हलके में जाकर पार्टी का उस समय से प्रचार कर रहे थे, जब गांवों में भाजपा की बुरी हालत थी। उस समय भाजपा को ग्रामीण इलाके में पार्टी के लिए काम करने वाला तो क्या बीजेपी वर्कर का पता चलते ही ग्रामीण भड़क उठते थे। इसके बावजूद भी श्री हरगोबिदपुर में तीन मंडलों का गठन करना कोई आसान काम नहीं था। कल्याण ने तीनों मंडल बनाकर उनका गठन किया। लेकिन पार्टी ने उन दिनों किए काम को दरकिनार कर एक ऐसे चेहरे को टिकट दे दी, जिसका नाम इलाके में किसी ने नहीं सुना था। इसे लेकर अब भाजपा में बागी सुर उठने लगी हैं।

chat bot
आपका साथी