संगत को प्रवचनों से किया निहाल

संवाद सहयोगी, कादियां: गुरमति प्रचार सोसायटी की ओर से तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन स्थ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Apr 2017 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Apr 2017 04:11 PM (IST)
संगत को प्रवचनों से किया निहाल
संगत को प्रवचनों से किया निहाल

संवाद सहयोगी, कादियां: गुरमति प्रचार सोसायटी की ओर से तीन दिवसीय कीर्तन दरबार का आयोजन स्थानीय दाना मंडी में प्रधान शेर¨जदर ¨सह ¨सह बुट्र की अध्यक्षता में करवाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेर¨जदर ने बताया कि यह कीर्तन दरबार तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि संगत को अपने प्रवचनों से निहाल करने के लिए दमदमी टकसाल के मुखी ज्ञानी राम ¨सह खालसा ने विशेष तौर पर मौजूद हुए हैं। इसके अतिरिक्त संत सरूप ¨सह, बाबा दर्शन ¨सह, बाबा बल¨वदर ¨सह, गरमेज ¨सह, भाई लख¨वदर ¨सह सोहल, भाई निमल ¨सह खालसा, बीबी पर¨मद्र कौर चंदन, भाई जगजीत ¨सह, पुरनीत कौर कादियां, ज्ञानी प्रताप ¨सह कविशर आदि ने अपने भक्तिमय कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर प्रिथी ¨सह, अवतार ¨सह भाटिया, सिकंदर ¨सह भाटिया, ¨डपल कादियां, हैपी भाटिया, त्रिलोचन ¨सह, गुरदियाल ¨सह सभ्रवाल, सरबजीत ¨सह भाटिया, हरदीप ¨सह बुटर आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि संगत के लिए तीन दिन के दौरान लंगर का प्रबंध भी किया है।

chat bot
आपका साथी