गांव शाहपुर में पानी की निकासी के लिए नाले का काम शुरू

कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के दिशा निर्देशों व बीडीपीओ सुखजीत सिंह बाजवा के सहयोग से सरपंच पवन मंगोत्रा की ओर से गांव शाहपुर द्वारा गांव के पानी केविकास के लिए छह फीट नाले को बनाने का काम शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:38 PM (IST)
गांव शाहपुर में पानी की निकासी के लिए नाले का काम शुरू
गांव शाहपुर में पानी की निकासी के लिए नाले का काम शुरू

संवाद सूत्र, दोरांगला : कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के दिशा निर्देशों व बीडीपीओ सुखजीत सिंह बाजवा के सहयोग से सरपंच पवन मंगोत्रा की ओर से गांव शाहपुर द्वारा गांव के पानी केविकास के लिए छह फीट नाले को बनाने का काम शुरू किया गया।

सरपंच पवन मंगोत्रा ने बताया कि गांव में गलियों नालियों को बनाने के काम करवा दिए गए थे। लेकिन गांव के पानी का निकास करने वाला नाला रह गया था। जोकि अब समूह पंचायत के सहयोग से पानी के निकास के लिए नाला बनाने का काम शुरू करवा दिया गया है। कुछेक दिनों में नाला बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी