खोसला बिरादरी की वार्षिक मेल करवाने संबंधी तैयारियां मुकम्मल, 19 व 27 को आयोजन

खोसला बिरादरी की तरफ से हर साल करवाई जाती मेल संबंधी सभी तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 04:27 PM (IST)
खोसला बिरादरी की वार्षिक मेल करवाने संबंधी तैयारियां मुकम्मल, 19 व 27 को आयोजन
खोसला बिरादरी की वार्षिक मेल करवाने संबंधी तैयारियां मुकम्मल, 19 व 27 को आयोजन

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : खोसला बिरादरी की तरफ से हर साल करवाई जाती मेल संबंधी सभी तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं। मेल में ड्यूटियां लगाने संबंधी मीटिग बिरादरी के जठेरों के स्थान सिद्ध बाबा कामदेव मंदिर इंडस्ट्री एरिया बटाला-अलीवाल रोड पर बिरादरी के प्रधान सुनील खोसला चाचोवालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें खोसला बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बिरादरी के प्रधान सुनील खोसला चाचोवालीया ने बताया कि बिरादरी की पहली मेल 19 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महा पवित्र मौके सिद्ध बाबा कामदेव मंदिर बटाला-अलीवाल रोड व बिरादरी की दूसरी मेल 27 अगस्त बटाला-डेरा बाबा नानक रोड पर पड़ते गांव दूंबीवाल में जठेरों के स्थान पर बडी़ श्रद्धा व उत्साह से करवाई जा रही है। उन्होंने खोसला परिवारों को अपील की है कि अपने जठेरों के दोनों स्थानों पर दोनों दिन पहुंच शीश झुका अपने परिवार के भले की अरदास की जाए। उन्होंने बताया कि बिरादरी के दोनों स्थानों पर दोनों दिन बाबाजी का अलग-अलग व्यंजनों का अटूट भंडारा लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर सुनील खोसला, गुलशन खोसला, पदमजीत खोसला, शाम खोसला, जगदीश खोसला, अर्जुन खोसला, बंटी खोसला, सौरभ खोसला, राजेश खोसला, नितिन खोसला, सुरिदर खोसला, सोहित खोसला, नवनीत खोसला, वरुण खोसला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी