देश की रक्षा के लिए तैयार रहें लोग : डॉ. करुणेश

आरएसएस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार वेद कौर आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पथ संचलन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:06 AM (IST)
देश की रक्षा के लिए तैयार रहें लोग : डॉ. करुणेश
देश की रक्षा के लिए तैयार रहें लोग : डॉ. करुणेश

संवाद सहयोगी, कादियां : आरएसएस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार वेद कौर आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पथ संचलन किया गया। अमृतसर से विशेष तौर पर डॉ. करुणेश ईएनटी विशेषज्ञ अपने बहुमूल्य विचार पेश करने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए तथा अपने समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिक का क‌र्त्तव्य है कि वह अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहे तथा बाहरी तथा आंतरिक दुश्मनों से निपटने के लिए तैयार रहे है।

उन्होंने कहा कि नौजवान देश का भविष्य है तथा उन्हें चाहिए कि अपने समाज को नशे जैसी कुरीतियों से बचाने हेतु हमेशा ही प्रयासरत रहें। इसी तरह आरएसएस के वरिन्द्र प्रभाकर तथा अरुण कुमार विलियम भाटिया ने देशभक्ति की कविताएं पेश कर वातावरण को गौरवान्वित कर दिया। इस अवसर पर पथ संचलन के दौरान शहर के बुट्टर रोड, कालेज रोड, ठीकरीवाल रोड, रेलवे रोड से होते हुए दोबारा स्कूल परिसर में आकर पथ संचलन को सम्पूर्ण किया गया। इस अवसर पर पथ संचलन में शामिल होने वाले सघीयों में कशमीर सिंह राजपूत, डॉ. कमल ज्योति, गौरव राजपूत, मुकेश वर्मा, पवन भरद्वाज, अश्वनी वर्मा, केतन वर्मा, अमित महाजन, विप्पन कुमार, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार विलियम भाटिया, वरिन्द्र प्रभाकर, अशोक कुमार, अमित लूथरा, वरिन्द्र खोसला, मनोज घेहड़, राजू जुल्का, गौरव खोसला, जोगिन्द्रपाल भुट्टो, पंकज कुमार, बलदेव राज, विजय कुमार, राजीव भाटिया,सचिन लूथरा, अभिषेक वर्मा,डिम्पल भनोट, अनिल शर्मा, राजा,अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी