पंजाब ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश

शहर में चोरियों का सिलसिला प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है जिसके चलते शहर के लोग अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:26 AM (IST)
पंजाब ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश
पंजाब ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश

संवाद सहयोगी दीनानगर : शहर में चोरियों का सिलसिला प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है, जिसके चलते शहर के लोग अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार देर रात को चोरों द्वारा तारागढ़ मोड़ के पास पुलिस नाके से महज 50 मीटर की दूरी पर पंजाब ग्रामीण बैंक की दीवार से चोरों ने सेंध लगाकर स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया। बैंक की इमारत के साथ बनी सीढि़यों के साथ लगती दीवार को तोड़कर चोर बैंक में दाखिल हुए। बैंक के दो कंप्यूटरों तथा कुछ दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने के बाद चोरों ने स्ट्रांग रूम को तोड़ने का प्रयास किया। सुबह जब सफाई का स्टाफ बैंक में पहुंचा तो देखा तो बैंक में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके पश्चात उन्होंने सीनियर मैनेजर पवनदीप सलहोत्रा को फोन करके सारी जानकारी दी। सीनियर मैनेजर पवनदीप सलहोत्रा पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम को देखकर लगता है कि चोरों द्वारा तोड़ने का बेहद प्रयास किया गया है। बैंक का रिकॉर्ड एवं कैश सुरक्षित है। दीनानगर थाना प्रभारी बलदेव राज शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि चोरों की संख्या दो थी। चोर 2 घंटे से भी अधिक समय बैंक में रहे हैं। पुलिस ने फिगरप्रिट एक्सपर्ट बुलाए हैं फिलहाल फिगरप्रिट की मदद से आगे की जांच की जा रही है।

पहले भी कई बार हो चुकी है पुलिस नाकों के पास चोरियां-

दीनानगर थाना चौक के पास पुलिस नाके के पास भी पहले कई बार चोरियां हो चुकी है। थाना चौक पर नाके के पास करीब 8 माह पूर्व चोरों द्वारा तीन दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के समान को उड़ाया गया था।

chat bot
आपका साथी