कई साल तक प्रेमी बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी की बात आई तो हुआ फरार

कई साल तक चले प्रेम संबंध के दौरान प्रेमी अपनी दिव्यांग प्रेमिका के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:05 AM (IST)
कई साल तक प्रेमी बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी की बात आई तो हुआ फरार
कई साल तक प्रेमी बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी की बात आई तो हुआ फरार

संवाद सहयोगी, बटाला : कई साल तक चले प्रेम संबंध के दौरान प्रेमी अपनी दिव्यांग प्रेमिका के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब बात जब शादी तक पहुंची तो प्रेमी उसके साथ शादी करने से इंकार करते हुए फरार हो गया। उधर, इस बात से गुस्साई प्रेमिका ने पुलिस को दो महीने पहले ही शिकायत दर्ज करवा थी। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

बुधवार को प्रेमिका और प्रेमी के परिवारों को डीएसपी बटाला ने अपने ऑफिस बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। प्रेमिका तो अपनी फैमिली के साथ डीएसपी ऑफिस पहुंच गई, लेकिन प्रेमी ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और डीएसपी आफिस में नहीं पहुंचा। जब काफी देर तक प्रेमी नहीं पहुंचा तो प्रेमिका ने ऑफिस में पुलिस अधिकारी के साथ बहसबाजी करनी शुरू कर दी और कहा कि पुलिस उसके प्रेमी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रेमिका की जब कोई सुनवाई न हुई तो उसने एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी परिवार को साथ लेकर रोष प्रदर्शन करने लगी। प्रदर्शन के दौरान उसने पुलिस के खिलाफ खूब भड़ास निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रेमिका का आरोप है, कि पुलिस उसके प्रेमी का साथ दे रही है। जबकि उसका प्रेमी उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बना चुका है। अब वह उससे शादी करने से मना कर रहा है। उसे इंसाफ दिलाने की बजाय पुलिस उस प्रेमी के ऊपर कोई कार्रवाई नही कर रही है। उसने दो महीने पहले पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह आज पूरा दिन भूखे प्यासे डीएसपी ऑफिस में आकर बैठे हैं। पुलिस द्वारा उनका समय बर्बाद किया जा रहा है। उसने एसएसपी से मांग की है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए। डीएसपी बोले-जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

डीएसपी सिटी बीके सिगला ने बताया कि लड़की की तरफ से शिकायत आई है। अभी जांच चल रही है, जो भी जांच में आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी