बटाला में सीवरेज समस्या के हल के लिए 180. 41 करोड़ जारी

सीवरेज समाधान व शहर के विकास के लिए अमृत योजना के तहत बटाला के लिए पंजाब सरकार ने 180. 41 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:36 PM (IST)
बटाला में सीवरेज समस्या के हल के लिए 180. 41 करोड़ जारी
बटाला में सीवरेज समस्या के हल के लिए 180. 41 करोड़ जारी

अजाद शर्मा, संजय तिवारी, बटाला

सीवरेज समाधान व शहर के विकास के लिए अमृत योजना के तहत बटाला के लिए पंजाब सरकार ने 180. 41 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह रकम सीवरेज विभाग को मिल गई है। गौर हो कि शहर में सीवरेज से संबंधित काम जारी है।

पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी ने बातचीत कि उन्होंने बीते दिनों बटालावासियों को आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह से मुलाकात कर बटाला के विकास के लिए अमृत योजना लागू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि तब मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने समस्याओं का हल जल्द होने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि उसी मुलाकात को मुख्य रखते हुए शानिवार को देर शाम मुख्यमंत्री कैप्टन के आदेशों पर बटालावासियों की समस्याओं के हल के लिए अमृत योजना के तहत 180.41 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब सीवरेज की समस्या से और नए सीवरेज सिस्टम से 50 सालों तक किसी भी शहरवासी को नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने ही 1989 में बटाला में सीवरेज डलवाया गया था, जिससे करीब 30 साल लोगों को काफी आसानी हुई थी। बटाला के विकास को लेकर बाजवा व सेखड़ी में खींचतान

बता दें कि जब पूर्व मंत्री सेखड़ी द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह के साथ मुलाकात में बटाला की समस्याओं के हल के लिए ग्रांट पास करवाने पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र ¨सह बाजवा ने तंज कसा था। उन्होंने अखबारों में ब्यान दिया था कि एक ही दिन में ही समस्याओं के लिए पैसे कैसे पास हो सकते हैं। बटाला के विकास करवाने की शोहरत को लेकर दोनों नेताओं में खीचतान चल रही हैं। कुछ दिन पहले सीवरेज विभाग के सीईओ ने किया था दौरा

सीवरेज समस्या को लेकर सीवरेज विभाग के सीईओ अजय शर्मा ने बटाला पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया था और 10 दिनों के भीतर पैसों की कमी न आने देने और समस्या क हल होने का दावा भी किया गया था। इस दौरान पूर्व मंत्री सेखड़ी व सीईओ अजय शर्मा में करीब डेढ़ घंटा मी¨टग भी हुई थी।

chat bot
आपका साथी