निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंश प्रथम

एसएल बावा डीएवी कालेज में प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में कालेज के आइक्यूएसी के अधीन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 03:48 PM (IST)
निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंश प्रथम
निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंश प्रथम

संवाद सहयोगी, बटाला : एसएल बावा डीएवी कालेज में प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में कालेज के आइक्यूएसी के अधीन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान कालेज के वुमन सेल की इंचार्ज प्रो. रूपकिरणप्रीत कौर की देखरेख में निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई।

इसमें विद्यार्थियों ने नारी सशक्तिकरण, भारतीय समाज में नारी का स्थान, समाज को नारी की देन आदि विषयों पर निबंध लिखकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा अध्यापकों और विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करके अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंश ने पहला पुरस्कार, राहुल और लवप्रीत ने दूसरा और मुस्कान महाजन व ईशांत ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। कालेज प्रिसिपल डा. मंजुला उप्पल ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं और विजेता स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा उसके व्यक्तित्व में परिवर्तन लाने और उसे सशक्त बनाने में सक्षम है। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। फिजिक्स विभागाध्यक्ष प्रो.सुनील जेटली ने कहा कि नारी को अपनी शक्ति के प्रति जागरूक होना चाहिए। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. नवीन चंद ने शास्त्रों के उदाहरण से नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सरोज बाला ने महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा नारी उद्धार पर बात की। इस मौके पर कालेज रजिस्ट्रार डा. मुनीष यादव, प्रो. राजीव मेहता, प्रो. अमनदीप सिंह, प्रो. सुमनप्रीत कौर, डा. वनीत कुमार, डा. गुरप्रीत सिंह, डा. वरिदरपाल सिंह, डा. गुरवंत सिंह और विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी