ई-बिलिंग में गड़बड़ी, साहिल ट्रेडर्स को 1.39 लाख जुर्माना

साहिल ट्रेडर्स जीटी रोड बटाला के कार्यालय में मोबाइल ¨वग के अधिकारियों ने बिलों को लेकर छापेमारी की। ई-बिलिंग में गड़बड़ी पर एक फर्म को 1 लाख 39 हजार का जुर्माना देना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 04:46 PM (IST)
ई-बिलिंग में गड़बड़ी, साहिल ट्रेडर्स को 1.39 लाख जुर्माना
ई-बिलिंग में गड़बड़ी, साहिल ट्रेडर्स को 1.39 लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, बटाला : साहिल ट्रेडर्स जीटी रोड बटाला के कार्यालय में मोबाइल ¨वग के अधिकारियों ने बिलों को लेकर छापेमारी की। ई-बिलिंग में गड़बड़ी पर एक फर्म को 1 लाख 39 हजार का जुर्माना देना पड़ा।

मोबाइल ¨वग के स्टेट अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि उच्च अधिकारीयों के दिशा निदेर्श अनुसार सूचना मिलने पर बटाला के साहिल ट्रेडर्स के कार्यालय में छापेमारी की गई तो पता चला कि एक गाड़ी हिमाचल से होशियारपुर जानी थी। इसमें पड़ा सामान होशियारपुर से मंडी गोबिन्दगढ़ जाना था। जांच करने के बाद साहिल ट्रेडर्स द्वारा ई बि¨लग में पाई गई कमियों के कारण उन्हें विभाग की ओर से एक लाख उनतालिस हजार दो सौ चोसठ रुपये का जुर्माना पड़ा है।

मुझे नहीं जानकारी : साहिल

इस सबंध में साहिल ड्रेडर्स के मालिक साहिल से बात की गई तो उन्होने ने कहा कि मुझे नहीं पता। पापा बाजार गए है आएंगे तो बात करवा दूंगा। दोबारा उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी