मुलाजिम भूख हड़ताल पर तीसरे दिन भी डटे

मांगों के समाधान के लिए पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट के आह्वान पर मुलाजिमों ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी गुरु नानक पार्क में भूख हड़ताल को जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 04:30 PM (IST)
मुलाजिम भूख हड़ताल पर तीसरे दिन भी डटे
मुलाजिम भूख हड़ताल पर तीसरे दिन भी डटे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मांगों के समाधान के लिए पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट के आह्वान पर मुलाजिमों ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी गुरु नानक पार्क में भूख हड़ताल को जारी रखा। बिजली बोर्ड व नहरी विभाग के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे।

धरने को संबोधित करते हुए बिजली मुलाजिम के नेता बलविदर उदीपुर ने नहरी विभाग के साथी पूर्ण सिंह व टीचर नेता गुरदयाल सोहल सहित बताया कि पंजाब सरकार के वित्त मंत्री ने पिछले दिनों मुलाजिम संगठनों के साथ बैठक कर विश्वास दिलाया ता कि एक सप्ताह के भीतर फिर से बैठक करके मुलाजिमों के मामले समाधान किए जाएंगे। मगर सरकार ने अभी तक बैठक का समय न देकर मुलाजिमों के साथ धोखा किया है। सरकार मुलाजिम विरोधी फैसले कर रही है।

पिछले समय से मौजूदा कांग्रेस सरकार ने पिचले दो साल से महंगाई भत्ता जाम किया हुआ है। छठे वेतन कमिशन की रिपोर्ट लागू करने की बजाए केंद्र के स्केल थोपे जा रहे है। अस्थायी कर्मी स्थायी नहीं किए जा रहे। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं की जा रही। बिजली कर्मियों के पे बैंड में बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही। सरकारी विभागों का अंधाधुंध निजीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर बलविदर सोहल, सतीश सैनी, जोगिदरपाल, किरपाल सिंह, अमरीक सिंह, जसवंत सिंह, पूर्ण सिंह, अजय कुमार, अरुण कुमार, दलबीर कुमार, प्यारा सिंह, कर्म चंद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी