गृह मंत्रालय ने सिखों के पवित्र स्‍थान करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों पर चर्चा की

गृह मंत्रालय ने करतारपुर गलियारे से जुड़े मुद्दों पर मंगलवार को चर्चा की। इसमें परियोजना के लिए भारतीय हिस्से में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा शामिल रहा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:17 AM (IST)
गृह मंत्रालय ने सिखों के पवित्र स्‍थान करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों पर चर्चा की
गृह मंत्रालय ने सिखों के पवित्र स्‍थान करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों पर चर्चा की

 नई दिल्ली, आइएएनएस। गृह मंत्रालय ने करतारपुर गलियारे से जुड़े मुद्दों पर मंगलवार को चर्चा की। इसमें परियोजना के लिए भारतीय हिस्से में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा शामिल रहा। गृह सचिव राजीव गौबा ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें पंजाब के मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, बीएसएफ के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा, पंजाब खुफिया के डीजी और पाकिस्तान में भारतीय दूत अजय बिसारिया शामिल थे। बैठक लगभग 45 मिनट चली।

गृह मंत्रालय संबंधित प्राधिकरणों संग समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल मंत्रालय है, जबकि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारतीय हिस्से में गलियारे के निर्माण के लिए नोडल मंत्रालय है। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले साल 22 नवंबर को भारतीय हिस्से में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से सीमा तक करतारपुर गलियारे के निर्माण को मंजूरी दी थी और अपने निर्णय से पाकिस्तान को अवगत कराया था।

भारत ने इस्लामाबाद से भी आग्रह किया था कि वह अपनी जमीन पर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब तक एक गलियारे का निर्माण करे। बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पिछले साल 26 नवंबर को भारतीय हिस्से में गलियारे की आधारशिला रखी थी, जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 नवंबर को अपनी जमीन पर गलियारे की आधारशिला रखी थी।

chat bot
आपका साथी