बिना लाइसेंस के चल रही दुकान से दवाइयां जब्त

कलानौर में डाक विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के चल रही एक दुकान के खिलाफ ड्रग नियम के तहत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करते हुए 3 सैंपल भरे हैं। संयुक्त रूप से दुकान में की गई इस रेट में एसडीम डेरा बाबा नानक अशोक कुमार सीनियर मेडिकल अधिकारी लख¨वदर ¨सह कलानौर शामिल थे। जबकि ड्रग विभाग के जिला डीसीओ रमणीक ¨सह के नेतृत्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 10:44 PM (IST)
बिना लाइसेंस के चल रही दुकान से दवाइयां जब्त
बिना लाइसेंस के चल रही दुकान से दवाइयां जब्त

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : कलानौर में डाक विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के चल रही एक दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करते हुए 3 सैंपल भरे। संयुक्त रूप से दुकान में की गई इस रेड में एसडीम डेरा बाबा नानक अशोक कुमार, सीनियर मेडिकल अधिकारी लख¨वदर ¨सह कलानौर शामिल थे। ड्रग विभाग के जिला डीसीओ रमणीक ¨सह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दुकानदार बिना विभाग से लाइसेंस प्राप्त किए हुए मेडिकल स्टोर चला रहा था। इस पर दुकान के अंदर दबिश दी और 25 तरह की दवाइयों को सील कर के 3 सैंपल भरे गए।

chat bot
आपका साथी