सेहत कर्मियों ने विधायक बाजवा से की हमले मामले की शिकायत

सरकारी अस्पताल काहनूवान के अधीन आते पीचसी भैणी मिया खां में तीन अगस्त को सेहत विभाग के कर्मचारियों पैरा मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों के बीच बड़ा विवाद हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:41 PM (IST)
सेहत कर्मियों ने विधायक बाजवा से की हमले मामले की शिकायत
सेहत कर्मियों ने विधायक बाजवा से की हमले मामले की शिकायत

संवाद सहयोगी, काहनूवान : सरकारी अस्पताल काहनूवान के अधीन आते पीचसी भैणी मिया खां में तीन अगस्त को सेहत विभाग के कर्मचारियों पैरा मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों के बीच बड़ा विवाद हो गया था। इसमें दो डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी मसले में शिकायतकर्ता पक्ष में पैरा मेडिकल कर्मचारी भी थे, जिनके यूनियन के शिष्टमंडल ने विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा से गांव बागड़ियां में मुलाकात की। यूनियन के बलराज सिंह, गुरमीत सिंह, अमोलक सिंह, अमरजीत सिंह ने कहा कि भले ही पुलिस द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हो, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी भी अमोलक सिंह की जान को खतरा है, क्योंकि इन डॉक्टरों से उनको फिर से हमले की अशंका है। विधायक बाजवा ने कहा कि इस संबंधी संबंधित थाने के अधिकारी से बात करेंगे तथा जो भी मसला है, वे एसएसपी राजिदर सिंह सोहल से भी बात करेंगे। इस मौके पर महिदरपाल, रछपाल सिंह, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी