जरूरतमंदों को बनाकर दिए सेहत बीमा योजना के कार्ड

पंजाब सरकार की ओर से गरीब व जरुरतमंद परिवारों की भलाई के लिए चलाई गई सरबत सेहत बीमा योजना के तहत गांव उठीयां में सरपंच हरप्रीत सिंह हैपी की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख रुपये की सेहत सेवाएं देने वाले बीमा कार्ड बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 07:25 PM (IST)
जरूरतमंदों को बनाकर दिए सेहत बीमा योजना के कार्ड
जरूरतमंदों को बनाकर दिए सेहत बीमा योजना के कार्ड

संवाद सहयोगी, किला लाल सिंह : पंजाब सरकार की ओर से गरीब व जरुरतमंद परिवारों की भलाई के लिए चलाई गई सरबत सेहत बीमा योजना के तहत गांव उठीयां में सरपंच हरप्रीत सिंह हैपी की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख रुपये की सेहत सेवाएं देने वाले बीमा कार्ड बनाए गए। सरपंच हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के निवासियों की सेहत को मुख्य रखते हुए पहले ही 202 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया हुआ है। अब सरकार ने 25 और सेहत सेवाओं को सूचीबद्ध कर दिया है। इससे उपचार करवाते समय मरीजो को सरकारी अस्पतालों में कोई मुश्किल नहीं आएगी।

सरपंच हरप्रीत सिंह ने सेहत बीमा योजना कार्ड बनाने पर कैबनिट मंत्री तृप्त रजिदर सिंह बाजवा व जिला परिषद के चेयरमैन रविनंदन बाजवा का आभार जताया। इस मौके पर कुलवंत सिंह, मनजीत कौर, परमजीत कौर, जसपाल सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी