भूख हड़ताल पर दूसरे दिन भी डटे रहे मुलाजिम

मांगों को लेकर पंजाब युटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट की ओर से गुरु नानक पार्क में की जा रही भूख हड़ताल वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:21 PM (IST)
भूख हड़ताल पर दूसरे दिन भी डटे रहे मुलाजिम
भूख हड़ताल पर दूसरे दिन भी डटे रहे मुलाजिम

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : मांगों को लेकर पंजाब युटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट की ओर से गुरु नानक पार्क में की जा रही भूख हड़ताल वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रही। दूसरे दिन पीडब्ल्यू फील्ड एंड वर्कशॉप यूनियन के नेताओं गुरदयाल सिंह सोहल, गुरदयाल सिंह बाजवा, मान सिंह सोहल, सुरिदर सिंह, प्रेम कुमार के नेतृत्व में मुलाजिमों ने भूख हड़ताल में भाग लिया। इसका समर्थन साहित्य सभा के नेताओं सुलखन सरहदी, मंगत चंचल, गुरमीत सिंह पाहड़ा, मंगलदीप ने किया।

मुलाजिम नेताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने मुलाजिमों की मांगें समाधान करने की बजाए टालमटोल की नीति अपनाई हुई है। अस्थायी मुलाजिमों को स्थायी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, पे कमिशन की रिपोर्ट जारी करने, डीए की किस्तें जारी करने, उन्नतियां करने की मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है। पहले मिलती सुविधाएं छीनी गई हैं। 2400 रुपये जर्जिया टैक्स वसूला जा रहा है। मोबाइल भत्ता कम कर दिया गया है। अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने वाले नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किए गए हैं। इस मौके पर कुलदीप पूरोवाल, अनिल कुमार, हरपाल सिंह, बलराज सिंह, सतनाम सिंह, छिदा, तरसेम सिंह, प्रेम दास, अश्वनी कुमार, महिदर सिंह,सुखदेव सिंह, जगत राम, होशियार सिंह, सुखविदर सिंह रंधावा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी