पंडोरी धाम के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

शहर के ऐतिहासिक मंदिर पंडोरी धाम में बैसाखी के शुभ अवसर पर शुरू हुए तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:26 AM (IST)
पंडोरी धाम के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
पंडोरी धाम के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शहर के ऐतिहासिक मंदिर पंडोरी धाम में बैसाखी के शुभ अवसर पर शुरू हुए तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह चार बजे खोल दिए जाते है तथा श्रद्धालु सुबह से इस पवित्र स्थान के दर्शनों के लिए आने शुरू हो गए थे। पहले दिन की तरह दूसरे दिन रविवार को महंत रघुबीर दास जी महाराज जी की देखरेख में मंदिर से सरोवर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महाराज रघुबीर दास जी चांदी की पालकी में सवार होकर पवित्र सरोवर में स्नान के लिए गए। मेले में हजारों श्रद्धालु सरोवर में स्नान करने के बाद मंदिर में नतमस्तक हुए। मंदिर में दूर दराज से आई संगत के लिए संगतों के रहने का विशेष प्रबंध किया गया है तथा मेले में लगे हुए विभिन्न स्टालों का तथा झूलों का श्रद्धालुओं द्वारा आनंद लिया गया। दूसरे दिन रही अधिक रोनक

शनिवार को पंडोरी धाम में मेले के पहले दिन आसमां में बादल छाए जाने के बाद हुई धीमी बारिश के कारण मेले में पहुंचने वाले लोगों की सं या कम ही रही। लेकिन रविवार को दूसरे दिन मौसम साफ होने व धूप निकलने के कारण मेले में लोगों का भारी सं या में तांता लगा रहा। मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर सरोवर में डूबकी लगा रहे हैं और मेले में झूलों में बैठकर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में लगी भारी पुलिस फोर्स

देखने में आया है कि पंडोरी धाम में बैसाखी मेले में पहुंचने वाले कुछेक नौजवान अपने मोटरसाइकलों से पटाखे निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए मेले भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस फोर्स द्वारा शरारती तत्वों पर पूरी तरह से नजरें बनाई हुई है। हालांकि पुलिस द्वारा ऐसे कुछेक नौजवानों को चेतावनी भी देकर भी छोड़ा है।

chat bot
आपका साथी