शक्ति प्रदर्शन करने के बाद आज सनी करेंगे नामांकन

भाजपा के प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल सोमवार को यहां लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 06:29 AM (IST)
शक्ति प्रदर्शन करने के बाद आज सनी करेंगे नामांकन
शक्ति प्रदर्शन करने के बाद आज सनी करेंगे नामांकन

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

भाजपा के प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल सोमवार को यहां लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इससे पहले सनी देओल अमृतसर से बाईपास के रास्ते गुरदासपुर की स्कीम नंबर-7 में सुबह दस बजे पहुंच कर अकाली-भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे। तीन घंटे की इस रैली को संबोधित करने के पश्चात करीब एक बजे सनी देओल मिनी सचिवालय में चुनाव अधिकारी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाएंगे। उधर, सनी देओल के आने को लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिनी सचिवालय के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं।

मिनी सचिवालय को जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह के मुताबिक नामांकन पत्र के दौरान आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सनी के नामांकन में उनके भाई बॉबी देओल, भाजपा के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, भाजपा नेता जतिदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल सहित गठबंधन की लीडरशिप पहुंच रही है। इसके अतिरिक्त सनी देओल के पिता और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र के आने की भी उम्मीद है। सनी देओल की पुडा ग्राउंड में होने वाली रैली के दौरान जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित सेलेब्रिटी पहुंचने के चलते संभावना है कि लोगों का हुजूम पहुंच सकता है। इसके चलते सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था के कड़े प्रबंध हैं। रैली स्थल पर लगाई पांच हजार कुर्सियां

भाजपा के जिला प्रधान बालकृष्ण मित्तल का कहना है कि रैली स्थल में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जिले भर से आने वाले लोगों के बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियों का प्रबंध किया गया है। लोगों की भीड़ के मुताबिक कुर्सियों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। सनी देओल रैली स्थल पर पहुंचने के बाद जनता को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात बीच में से वे नामांकन पत्र के लिए रवाना होंगे, जबकि रैली लगातार चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर लोगों को पीने के लिए पानी और लंगर की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। बड़े मैदान को छोड़ छोटे में की रैली

जिस जगह पर बॉलीवुड नेता सनी देओल की रैली का प्रबंध किया जा रहा है उसके पास ही उस जगह से दोगुणा बड़ा खाली मैदान है। यहां पर बड़ी रैली आयोजित की जा सकती थी। रविवार की शाम साढ़े चार बजे पीएम अगेन मोदी के कुछ वक्ताओं ने बताया कि रैली स्थल छोटा है। जबकि अगर साथ वाली जगह पर रैली का आयोजन किया जाता तो दोगुणा संख्या में लोगों को बैठाया जा सकता था। मंच पर 16 लोगों के बैठने का प्रबंध

सनी देओल की रैली स्थल में मंच का जो प्रबंध किया गया है, उसमें केवल 16 लोगों के बैठने के लिए आठ डबल सीट वाले सौफे लगाए गए हैं। इससे यह पता चलता है कि मंच में ज्यादा लोगों का हुजूम नहीं होगा। अकाली और भाजपा के 16 नेता ही मंच पर विराजमान होंगे। यह रहेगा रुट प्लान

सनी देओल रविवार को अमृतसर के एक होटल में करीब 12 बजे पहुंच चुके थे। जिसके पश्चात उन्होंने अमृतसर के दरबार साहिब और दुर्गयाना मंदिर में अकाली भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की। लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के भाजपा प्रभारी नरेश शर्मा का कहना है कि सन्नी देओल निर्धारित समय पर अमृतसर से वाया बाइपास गुरदासपुर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैली स्थल के बाद सन्नी देओल नामांकन पत्र के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी