गुरदासपुर के 6 हलकों को एमपी फंड से दिए 40-40 लाख

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : जाखड़ ने बताया कि लोकसभा हलका गुरदासपुर में पड़ते 9 हलकों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 06:21 PM (IST)
गुरदासपुर के 6 हलकों को एमपी फंड से दिए 40-40 लाख
गुरदासपुर के 6 हलकों को एमपी फंड से दिए 40-40 लाख

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर :

जाखड़ ने बताया कि लोकसभा हलका गुरदासपुर में पड़ते 9 हलकों में पांच-पांच स्पो‌र्ट्स ¨वग बनाने की उनके द्वारा की गई घोषणा को अब जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने 9 में से 6 हलकों में एमपी लैंड फंड से विकास कार्यो के लिए 40-40 लाख रुपये दिए हैं, जबकि शेष तीन हलके बटाला, सुजानपुर व डेरा बाबा नानक में ग्रांट दी है। उन्होंने बताया कि बटाला में बाबा नानक के विवाह पर्व को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह की ओर से 30 लाख की विशेष ग्रांट जारी की गई है। जबकि बटाला के ओवरऑल विकास के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है। गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड पर बनने वाले अंडरब्रिज संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से इस ब्रिज के लिए अपनी तरफ से की जाने वाली पूरी कार्रवाई और अपने हिस्से का फंड मुहैया करवा दिया गया है। जबकि वह उक्त मामले को लेकर दो बार केंद्रीय रेल मंत्री से मिलने के लिए भी गए थे। हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। संबंधित अफसरों से बातचीत लगातार चल रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब पर चल रहे 31 हजार करोड़ के कर्ज को माफ करवाने के लिए विशेष तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर के चुनाव लड़ने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह जरूर गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनसे पूछा जाएगा, तो भी वह गुरदासपुर से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इस मौके पर हलका विधायक ब¨रदरमीत ¨सह पाहड़ा, लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत ¨सह पाहड़ा, यूथ कांग्रेस के हलका प्रधान एडवोकेट बलजीत ¨सह पाहड़ा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी