शिवसैनिकों ने गाय को घसीटने वालों पर दर्ज करवाया पर्चा

शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष वरिन्दर मुन्ना के नेतृत्व में भैणी मियां खान थाने में गाय घसीटने वालों के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:15 PM (IST)
शिवसैनिकों ने गाय को घसीटने वालों पर दर्ज करवाया पर्चा
शिवसैनिकों ने गाय को घसीटने वालों पर दर्ज करवाया पर्चा

संस, गुरदासपुर : शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष वरिन्दर मुन्ना के नेतृत्व में भैणी मियां खान थाने में गाय घसीटने वालों के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया। इस दौरान राज्य उपप्रमुख हर¨वदर सोनी ने बताया कि 13 जनवरी को तीन लोगों ने एक गाय को अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर बुरी तरह घसीटा, जिससे गाय बुरी तरह जख्मी हो गई तथा मरने की हालत तक पहुंच गई। तब रास्ते से निकल रहे लोगों तथा शिवसैनिक ने गाय को छुड़वाया तथा गांव के ही एक नौजवान गुर¨भदर ¨सह की सहायता से उसका इलाज करवाया। तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था, परन्तु पुलिस ने बिना कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया। इससे शिवसैनिकों में भारी रोष उतपन्न हो गया और वह थाने में इकठ्ठे हो गए। सोनी ने बताया कि इस सारे मामले की जानकारी एसएसपी स्वर्णदीप ¨सह को फोन पर दी गई। इसे उन्होंने बहुत गंभीरता से लिया तथा एसएचओ कुल¨वदर ¨सह को तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद शिवसैनिक बलजीत ¨सह की शिकायत पर सतनाम ¨सह पुत्र फौजा ¨सह, देसा मसीह पुत्र गुलजार मसीह तथा मलूक ¨सह पुत्र कश्मीर ¨सह सभी निवासी कीड़ी अफगाना श्री हरगो¨बदपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सोनी ने थानाध्यक्ष से उक्त तीनों दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा चेतावनी दी कि इसमें देरी करने या आनाकानी करने पर शिवसैनिक थाने का घेराव करेंगे। इस मौके पर दीपक ठाकुर, जसबीर ¨सह लाडी, मनदीप ¨सह, रितिक ¨सह, मुकेश ¨सह, विशाल ठाकुर, विपन ठाकुर, अमृतपाल ¨सह, अभिषेक ¨सह, मुनीश कुमार, सु¨रदर ¨सह, मनदीप ¨सह, अक्षय मिन्हास,पर¨वदर ¨सह,राजन शर्मा, सोनी, रमेश ¨सह,रमेश ¨सह, मणि, मनमोहन ¨सह, सुनील ¨सह, मनीष ¨सह, गोरु, टिक्कू चिब,सूरज ठाकुर,गौरव,कुलदीप ¨सह,सतीश कुमार,अजित ¨सह,¨पका,मोनू,लाडा,परवीन ¨सह,बंटी,छोटू,राजकुमार,रा¨जदर शर्मा,अशोक कुमार,कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी