शहीद विक्रम दत्त जैसे जांबाजों की बदौलत आजाद है देश

भारतीय सेना की 235 बंगाल इंजीनियर रेजीमेंट के शहीद लांस नायक विक्रम दत्त का 12वां श्रद्धांजलि समारोह सरकारी सीसे स्कूल गांव मराड़ा में ¨प्रसिपल रमन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 04:49 PM (IST)
शहीद विक्रम दत्त जैसे जांबाजों की बदौलत आजाद है देश
शहीद विक्रम दत्त जैसे जांबाजों की बदौलत आजाद है देश

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : भारतीय सेना की 235 बंगाल इंजीनियर रेजीमेंट के शहीद लांस नायक विक्रम दत्त का 12वां श्रद्धांजलि समारोह सरकारी सीसे स्कूल गांव मराड़ा में ¨प्रसिपल रमन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें जीओजी के जिला प्रमुख ब्रिगेडियर जीएस काहलों बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता सोमा देवी, नानी वीरो देवी, भाई युद्धवीर, मेजर जनरल आरके कौशल, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर र¨वदर विक्की, जीओजी के जिला उप प्रमुख कर्नल डीएस काहलों व तहसील दीनानगर के प्रमुख कर्नल जीएस सैनी, शहीद ले.नवदीप ¨सह के पिता कैप्टन जो¨गदर ¨सह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

ब्रिगेडियर जीएस काहलों ने कहा कि शहीद लांस नायक विक्रम दत्त जैसे जांबाजों के शौर्य व बलिदानों से ही आज आजादी की शमा रौशन है। सदियों की गुलामी के बाद देश को जो स्वर्णिम आजादी मिली, उसके पीछे कुर्बानियों का लंबा इतिहास है। उस आजादी की गरिमा को बहाल रखते हुए आज भी ऐसे शूरवीर अपनी शहादतें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इन शहीदों से प्रेरणा लेकर समाज में फैले भ्रष्टाचार व नशे जैसी नामुराद बीमारी के विरुद्ध लामबद्ध होना होगा। ¨प्रसिपल रमा शर्मा ने मेहमानों का धन्यवाद किया। स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके शहीद को नमन किया। मुख्यातिथि द्वारा शहीद के परिजनों सहित 15 अन्य शहीद परिवारों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। परिषद के महासचिव कुंवर र¨वदर विक्की ने कहा कि शहीद लांस नायक विक्रम दत्त की 10 दिन बाद शादी थी। घर पर मां सेहरे की लडि़यां बुन रही थीं, मगर उस वीर योद्धा ने वीर गति को गले लगा लिया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर मदन लाल शर्मा, सूबेदार मेजर शाम ¨सह, कैप्टन जगीर ¨सह, कैप्टन कृपाल ¨सह, सरपंच जोध राज, पूर्व सरपंच संजीव शर्मा, मास्टर सुखदेव राज, दिनेश ठाकुर, नवनीत कंवर, परशोतम ¨सह, मनप्रीत कौर, हंसराज, राजेश कुमार, गुरवीर कौर, सुनील किशोर, कैप्टन दलवीर ¨सह, सूबेदार सुरजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

स्कूल पाठ्यक्रमों में शामिल हों शहीदों की वीर गाथाएं : मेजर जनरल कौशल

मेजर जनरल आरके कौशल ने कहा कि भारतीय सेना का इतिहास त्याग, वीरता व बलिदानों से भरा पड़ा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि स्कूल के पाठ्यक्रमों में शहीदों की वीर गाथाओं को शामिल करें ताकि इन्हें पढ़ने वाले छात्र शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर अपने अंदर राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा पैदा करें। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद द्वारा शहीदों के सम्मान में इस तरह के भव्य समारोह आयोजित करने का प्रयास सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी