बेरिंग कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र शुरू

बेरिग यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज में प्रिसिपल प्रो. एडवर्ड मसीह के नेतृत्व में 2019-20 का प्रॉस्पेक्टस रिलीज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:11 PM (IST)
बेरिंग कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र शुरू
बेरिंग कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र शुरू

संवाद सूत्र, बटाला : बेरिग यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज में प्रिसिपल प्रो. एडवर्ड मसीह के नेतृत्व में 2019-20 का प्रॉस्पेक्टस रिलीज किया गया। इस संबंध में कॉलेज प्रिसिपल प्रो.एडवर्ड मसीह ने बताया कि इस साल कॉलेज में एमए राजनीति शास्त्र शुरू कर दिया गया है और एमए इतिहास भी यूनिवर्सिटी से मांगा गया है, आस है कि वे भी मिल जाएगी। इसके साथ ही कॉमर्स व अन्य विषयों के एड ऑन कोर्स भी मिलने की आस है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में एमए अंग्रेजी, एमए पंजाबी, एमए हिदी, एमएससी कंप्यूटर साइंस और आईटी, एम कॉम आदि मास्टर्स कोर्स चल रहे हैं। इसके साथ बीकॉम, बीए, बीएससी मेडिकल व नॉन मेडिकल, बीएससी कंप्यूटर साइंस आदि कोर्स भी कामयाबी से चल रहे हैं। इस मौके करवाए समारोह में मलेशिया से आए पडकस तन और पैगी तन ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि डायसिस ऑफ अमृतसर से डैनियल बी दास प्रॉप्टी मैनेजर और आयूब डैनियल भी विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस दौरान आए हुए मेहमानों ने कॉलेज के सुनहरी भविष्य के लिए दुआ भी की। इस प्रॉस्पेक्टस को दफ्तर सुपरिंटेंडेंट रोबिन कुमार की देखरेख में तैयार किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी