जिला साहित्य केंद्र ने अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया

जिला साहित्य केंद्र की समूह साहित्य सभाओं के सदस्यों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:21 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 04:21 PM (IST)
जिला साहित्य केंद्र ने अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया
जिला साहित्य केंद्र ने अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिला साहित्य केंद्र की समूह साहित्य सभाओं के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें अध्यापक की मांगों को जायज ठहराते हुए पंजाब सरकार के अड़ियल रवैये की ¨नदा की। इस मौक पर प्रो. कृपाल ¨सह योगी, सुलखन सरहदी, मंगत चंचल, मक्खन कोहाड़, डा. लेखराज, शीतल ¨सह, तरसेम ¨सह भंगू, बलदेव ¨सह बुट्टर, सुभाष दीवाना, गुरप्रीत रंगीलपुर, ज¨तदर भनोट, सुख¨वदर रंधावा, कुलदीप हंसपाल, सोहन ¨सह आदि ने कहा कि महंगाई के इस दौर में पूरे वेतनों से भी लोगों के गुजारे बड़े मुश्किल से हो रहे हैं। अस्पतालों में महंगे इलाज होने से हर तरफ हाहाकार मचा है। कम वेतनों पर काम कर रहे अध्यापकों के वेतन में कटौती करना किसी भी ढंग से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने सरकार से अपील की कि अड़ियल रवैया छोड़कर अध्यापकों के साथ बात की जाए और उन्हें पूरे ग्रेडों पर रेगुलर करें।

chat bot
आपका साथी