11 फरवरी को जिला हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन

सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के प्रदेश सचिव कामरेड गुरमीत ¨सह बख्तपुरा पर पंचायत चुनाव के दौरान गांव नड़ांवाली ब्लाक कलानौर में हुए जानलेवा हमले की घटना में असीधे तौर पर शामिल थाना कलानौर की पुलिस को मुअत्तल व गांव नड़ांवाली की पंचायत रद करवाने के लिए जिला गुरदासपुर की समूह वामपंथी संगठनों व सार्वजनिक संगठनों द्वारा आपसी तालमेल के माध्यम से स्थापित किए गए संयुक्त मंच की एक विशेष बैठक कामरेड जसवंत ¨सह बुट्टर, का. सुभाष कैरे व का.विजय कुमार सोहल के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 08:02 PM (IST)
11 फरवरी को जिला हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन
11 फरवरी को जिला हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के प्रदेश सचिव कामरेड गुरमीत ¨सह बख्तपुरा पर पंचायत चुनाव के दौरान गांव नड़ांवाली ब्लाक कलानौर में हुए जानलेवा हमले की घटना में असीधे तौर पर शामिल थाना कलानौर की पुलिस को मुअत्तल व गांव नड़ांवाली की पंचायत रद करवाने के लिए जिला गुरदासपुर की समूह वामपंथी संगठनों व सार्वजनिक संगठनों द्वारा आपसी तालमेल के माध्यम से स्थापित किए गए संयुक्त मंच की एक विशेष बैठक कामरेड जसवंत ¨सह बुट्टर, का. सुभाष कैरे व का.विजय कुमार सोहल के नेतृत्व में हुई। इसमें कामरेड दर्शन ¨सह डेयरीवाल, कामरेड बलबीर ¨सह, कामरेड सुखदेव ¨सह भागोकावां ने बताया कि बख्तपुरा पर हमले उपरांत उपरोक्त मांगों को लेकर फोरी तौर पर जिले के समूह संगठनों द्वारा संयुक्त तौर पर जिला प्रशासन को मांग पत्र देने व 15 जनवरी 2019 को अड्डा नड़ांवाली में बड़ी सार्वजनिक रोष रैली करने के बावजूद भी अभी तक बख्तपुरा पर हमला करने वाले गुंडों को गिर तार न किए जाने व इस संबंध में दर्ज की गई एफआरआइ में बनती धाराओं में 307,379 व 295 आदि शामिल न किए जाने, थाना कलानौर की पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने व नड़ांवाली गांव की पंचायत रद करने की मांग की। उन्होंने जिले भर में लामबंदी करके 11 फरवरी को जिला हैडक्वार्टर गुरदासपुर में एक बड़ा रोष प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में कपूर ¨सह घुम्मण, निर्मल ¨सह बोपाराय,अमरजीत ¨सह सैनी, तरलोक ¨सह, हरदयाल ¨सह, अजीत ¨सह, अश्विनी कुमार, रुप ¨सह, चन्नण ¨सह, दर्शन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी