शहीद कपिल देव को नम आंखों से किया नमन

भारतीय सेना की 3 डोगरा यूनिट के शहीद सिपाही कपिल देव शर्मा का 19वां श्रद्धांजलि समारोह गांव पंडोरी बैंसां में शहीद के नाम पर बने सरकारी मिडल स्कूल में मुख्य अध्यापिका कमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर र¨वदर ¨सह विक्की बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 08:07 PM (IST)
शहीद कपिल देव को नम आंखों से किया नमन
शहीद कपिल देव को नम आंखों से किया नमन

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : भारतीय सेना की 3 डोगरा यूनिट के शहीद सिपाही कपिल देव शर्मा का 19वां श्रद्धांजलि समारोह गांव पंडोरी बैंसां में शहीद के नाम पर बने सरकारी मिडल स्कूल में मुख्य अध्यापिका कमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर र¨वदर ¨सह विक्की बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इनके अलावा शहीदी की माता राम प्यारी, पिता जोध राज शर्मा, भाई राम किशन, शहीद सिपाही ज¨तद्र कुमार के पिता राजेश कुमार, कैप्टन रुप लाल, सरपंच किरण बाला आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यातिथि कुंवर र¨वदर ¨सह विक्की ने कहा कि शहीद सिपाही कपिल देव शर्मा जैसे जाबांज भारतीय सेना के गौरव हैं, जिसने नए साल के दिन अपना बलिदान दिया।

शहीद कपिल देव की बहादुर माता राम प्यारी ने कहा कि मुझे बेटे के जाने का दुख तो बहुत है, उसके बिना मैं ¨जदा लाश बनकर रह गई हूं। मगर इस बात का गर्व भी है कि मेरा बेटा देश के काम आया तथा अपनी शहादत देकर मुझे शहीद की मां कहलाने का गौरव प्रदान कर गया। ईश्वर हर मां को ऐसा बेटा दे। स्कूली छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीद को नमन किया। मंच संचालन मास्टर दर्शन कुमार ने किया। इस मौके पर नरेश आढ़ती, मास्टर दर्शन कुमार, मक्खन ¨सह, विजय कुमार, सूबेदार बंसी लाल, डा. बोध राज, बल¨वदर कुमार, कुलदीप ¨सह, डा. तारा चंद, मैडम सुखजीत कौर, दलजीत कौर, रजवंत ¨सह, रमेश शर्मा, प्राइमरी हैड मैडम अनुपमा, संजीव कुमार, रेणु, नीतू शर्मा, सोनिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी