कार्तिका की आइएएस अफसर बनने की चाहत

बीते दिन सीबीएसई की तरफ से एलान किए गए दसवीं कक्षा के नतीजे में संत फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल फतेहगढ़ चूड़ियां की छात्रा कार्तिक शर्मा ने 98.6 फीसद अंक प्राप्त करके जिला गुरदासपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:03 PM (IST)
कार्तिका की आइएएस अफसर बनने की चाहत
कार्तिका की आइएएस अफसर बनने की चाहत

संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूड़ियां : बीते दिन सीबीएसई की तरफ से एलान किए गए दसवीं कक्षा के नतीजे में संत फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल फतेहगढ़ चूड़ियां की छात्रा कार्तिक शर्मा ने 98.6 फीसद अंक प्राप्त करके जिला गुरदासपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है। कार्तिका ने अपने कामयाबी का सारा श्रेय अपने बढि़या प्रबंध, प्रिसिपल अध्यापक और अपने माता-पिता को दिया। कार्तिका आपने जिदगी में आइएएस अफसर बनना चाहता है और ईमानदारी के साथ देश की सेवा करनी चाहता है। कार्तिका रोजाना आठ से दस घंटे पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी