सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद : सोनी

कलासवाला खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सालाना पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 05:03 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद : सोनी
सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद : सोनी

संवाद सहयोगी, कादियां : कलासवाला खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सालाना पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसके मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री पंजाब ओपी सोनी थे। उनके साथ विशेष तौर पर विधायक फतेहजंग ¨सह बाजवा, विधायक बल¨वदर ¨सह लाडी, चेयरमैन एसएस बोर्ड रमन बहल भी उपस्थित हुए।

नेशनल अवार्डी मनोहर लाल शर्मा ने ओपी सोनी को तुरंत सही निर्णय लेने वाला मंत्री बताते हुए प्राइवेट स्कूलों की ओर ध्यान देने की अपील की। स्कूल ¨प्रसिपल शालिनी दत्ता ने सालाना रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। विधायक फतेहजंग ¨सह बाजवा ने ओम प्रकाश सोनी के मेयर के रूप में तथा बतौर शिक्षा मंत्री पिछले 10 माह में किए गए कार्यो की सराहना की। सोनी ने कहा कि वे शीघ्र ही राज्य स्तर की एक कमेटी का गठन करने जा रहे हैं, जिसमें मनोहर लाल शर्मा को भी बतौर सदस्य शामिल करेंगे। इसी तरह उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर के लिए गत माह 23 करोड़ का टेंडर लगा दिया गया है। पंजाब के सभी स्कूलों में मजबूत फर्नीचर मुहैया करवा दिया जाएगा। इसी तरह गत दिवस विधानसभा में स्कूली छात्राओं को नैपकीन मुहैया करवाने के लिए 10 करोड़ का टेंडर भी निकाला गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बार स्कूलों के परिणामों में वृद्धि तथा भावी शैक्षणिक सत्र में कम से कम 20 प्रतिशत विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा अब सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा ओवर टाइम लगाया जा रहा है। स्कूल की ¨प्रसिपल शालिनी दत्ता, डायरेक्टर मनोहर लाल शर्मा, राजेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री पंजाब ओपी सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कलासवाला स्कूल के लिए 10 लाख रुपये तथा कादियां के सरकारी स्कूल के लिए भी 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी