संगत को गुरु इतिहास से किया मंत्रमुग्ध

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में व सरबत के भले के लिए श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित 24वां कीर्तन दरबार संगत के सहयोग से दाना मंडी में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 04:12 PM (IST)
संगत को गुरु इतिहास से किया मंत्रमुग्ध
संगत को गुरु इतिहास से किया मंत्रमुग्ध

संवाद सूत्र, फतेहगढ़ चूडि़यां : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में व सरबत के भले के लिए श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित 24वां कीर्तन दरबार संगत के सहयोग से दाना मंडी में करवाया गया। इसमें पहुंचे भाई गुरइकबाल सिंह जी माता कोला जी भलाई केंद्र, भाई गुरभेज सिंह कथा वाचक, भाई अमनदीप सिंह हजूरी रागी,भाई दविदर सिंह, भाई इंद्रजीत सिंह ने संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। इस मौके पर अटूट लंगर भी वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी