होली पर निकाली विशाल शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार होली पर्व को पूरे दीनानगर में बड़े हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 07:59 PM (IST)
होली पर निकाली विशाल शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
होली पर निकाली विशाल शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

संवाद सहयोगी दीनानगर : भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार होली पर्व को पूरे दीनानगर में बड़े हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे से मनाया गया। होली पर्व को प्रेम पूर्वक मनाने के लिए संदेश देने संबंधी विभिन्न संगठनों द्वारा सहयोग करके विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर समाजसेविका बाबा प्रवीण जबकि विशेष मेहमान के तौर पर माता फुल्लावाले गुरदासपुर, शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर विक्की, सतीश महाजन, कपिल महाजन, एडवोकेट सुनीता मौजूद रहे।

कमेटी मेंबर प्रिस आनंद, विरेंदर गोल्डी, आकाश शर्मा, अजय राजा, सुधांशु पुष्प, पवन वर्मा, जोनी बजरंग, गोपाल शर्मा, सुमित कुमार, अमित कंगला आदि ने आए हुए मेहमानों डॉ राकेश, चंद्र प्रकाश, शेर सिंह, बंटी, करुण कांत, भूतनाथ कला मंच का विशेष धन्यवाद किया। भव्य शोभायात्रा शहर के बस स्टैंड से होती हुई, काली माता मंदिर रोड, मेन बाजार, रेलवे रोड, सर्कुलर रोड, तारागढ़ रोड से होती हुई पठानकोट दीनानगर राज्य मार्ग पर संपन्न हुई। विशाल शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं की वेशभूषा में सुसज्जित झांकियां बेहद आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा के आगे आगे विभिन्न हिदू संगठनों के नेताओं का समूह जा रहा था जो होली पर्व को धूमधाम से मनाने का संदेश दे रहा था इसके पीछे विभिन्न हिदू देवी-देवताओं के भेषवूषा में सुसज्जित होकर झलकियां नृत्य पेश कर रही थी। महिला मंडल की ओर से भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया जा रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे पूरा बातों का नहीं भक्तियुक्त हो गया हो। शोभा यात्रा का शहर में विभिन्न दुकानदारों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा दोपहर करीब 12 बजे से 4 बजे तक संपन्न हुई। इसके पश्चात शोभा यात्रा के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न हिदू संगठनों के नेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिदू संगठनों के नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि दीनानगर में होली पर आलोप होने की कगार पर था लेकिन शहर के युवाओं ने शोभायात्रा में से जो करके एक बार फिर से इस त्यौहार के प्रति अपनी शरदा को बयान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार की तरह अब आगामी समय में भी शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में मनवीर सिंह, सुखवीर सिंह, अवतार, मनु, सोहन सिंह, पंकज कुमार, पंकज बबूल, साहिल सैनी, राकेश कुमार, बलविदर सिंह, विक्रमजीत सिंह व हरप्रीत सिंह सहित कई हिदू संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी