जमीनी झगड़े में चार घायल

कस्बा कलानौर के ग्राम पंचायत मौजोवाल में सोमवार देर शाम को जमीनी झगड़े में एक महिला सहित तीन घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:25 PM (IST)
जमीनी झगड़े में चार घायल
जमीनी झगड़े में चार घायल

संवाद सहयोगी, कलानौर : कस्बा कलानौर के ग्राम पंचायत मौजोवाल में सोमवार देर शाम को जमीनी झगड़े में एक महिला सहित तीन घायल हो गए। घायलों को कलानौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल जगदीप ¨सह ने बताया कि उसका तरलोक ¨सह, संतोख ¨सह के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। सोमवार देर शाम वे अपने घर वापस जा रहा था। वह बाहर खेतों में अपने बनाए घर में गाड़ी के माध्यम से जा रहा था कि इस दौरान जमीनी झगड़े में शामिल उक्त लोगों ने पहले उसकी गाड़ी की तोड़फोड़ की। इसके बाद हमलावरों ने उसके घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने के लिए उसका चाचा गुरदीप ¨सह व भाई आकाशदीप को भी घायल कर दिया गया। जगदीप ¨सह ने बताया कि इस लड़ाई संबंधी तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 181 पर सूचित किया गया। यहां पुलिस ने मौके पर पहुंची। उसने बताया कि उसकी मारपीट करने वाले उक्त आरोपितों की वीडियो भी बनाई गई है। वहीं दूसरी तरफ जब तरलोक ¨सह, संतोख ¨सह से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि जगदीप ¨सह ने साथियों सहित उन पर हमला किया है। इस दौरान उनके परिवार की एक महिला भी घायल हुई है। जिसको इलाज के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी परमवीर ¨सह सैनी का कहना है कि जगदीप ¨सह के गुट के घायल तीन व्यक्तियों संबंधी मामला उनके ध्यान में है। जबकि दूसरे गुट द्वारा अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी