गन्ना किसानों को 25 मार्च तक पूरी अदायगी करने का आश्वासन

साल 2018 में बेचे गए गन्ने की अदायगी व 2019 के चल रहे सीजन के गन्ने की अदायगी न होने के कारण गन्ना काश्तकार किसानों द्वारा कीड़ी अफगाना गन्ना मिल के समक्ष 15 फरवरी से धरना लगाया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:13 PM (IST)
गन्ना किसानों को 25 मार्च तक पूरी अदायगी करने का आश्वासन
गन्ना किसानों को 25 मार्च तक पूरी अदायगी करने का आश्वासन

संवाद सूत्र, काहनूवान : साल 2018 में बेचे गए गन्ने की अदायगी व 2019 के चल रहे सीजन के गन्ने की अदायगी न होने के कारण गन्ना काश्तकार किसानों द्वारा कीड़ी अफगाना गन्ना मिल के समक्ष 15 फरवरी से धरना लगाया था। किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए मिल प्रशासन ने किसानों की समूची पिछली अदायगी करने का लिखित इकरार नामा किया है। हालांकि किसानों का धरना अभी भी जारी है।

किसान नेता गुरनाम ¨सह, गुरप्रताप ¨सह, स¨वदर ¨सह, सतनाम ¨सह ने बताया कि मिल प्रबंधकों के साथ किसान संगठनों के शिष्टमंडल की बैठक हुई। उसमें मिल प्रबंधकों ने किसानों की साल 2018 की 20 करोड़ 50 लाख की कुल बकाया रकम में से 10 करोड़ रकम 5 मार्च को किसानों के खातों में डालने का फैसला लिया है। इसके अलावा बाकी रकम 25 मार्च तक किसानों के थामों में डाल दी जाएगी। मिल प्रबंधकों ने कहा कि चल रहे सीजन में मिल क्षेत्र के किसानों की 5 जनवरी 2019 तक की अदायगी कर दी गई है। बाकी अदायगी भी 28 फरवरी 2019 तक कर दी जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि धरनाकारी किसानों पर 16 फरवरी को कुछ अज्ञात गुंडा तत्वों द्वारा किए गए हमले के मामले में किसानों का एक शिष्टमंडल एसएसपी बटाला को मिलकर गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। क्या कहते हैं मिल प्रबंधक

इस संबंधी कीड़ी शुगर मिल के मुख्य प्रबंधक प्यारा ¨सह ने कहा कि उनकी किसान संगठनों के साथ बातचीत हुई है। मिल प्रबंधकों द्वारा किसानों को पड़ाव वार अदायगी करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले पर किसान जत्थेबंदियों ने सहमति प्रकट की है।

chat bot
आपका साथी