डेरा बाबा नानक में शिअद का आधार मजबूत : रंधावा

अकाली दल की एक मी¨टग गांव डेरा पठाना में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 04:32 PM (IST)
डेरा बाबा नानक में शिअद का आधार मजबूत : रंधावा
डेरा बाबा नानक में शिअद का आधार मजबूत : रंधावा

संवाद सहयोगी, किला लाल ¨सह : अकाली दल की एक मी¨टग गांव डेरा पठाना में हुई। इसमें हलका डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली आगू इंद्रजीत ¨सह रंधावा व सीनियर यूथ आगू दीपइंद्र ¨सह रंधावा विशेष तौर पर शामिल हुए।

मी¨टग में आगामी लोकसभा चुनावों संबंधी विचार-विमर्श किया गया। सीनियर अकाली आगू इंद्रजीत ¨सह रंधावा ने कहा कि बीते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पंजाबवासियों से अनेकों लुभावने वायदे कर सत्ता हासिल की थी। उन्होंने कहा कि सबसे अहम वायदा पंजाब से नशा खत्म करने का था। कैप्टन अमरिंदर ¨सह ने चार सप्ताह में पंजाब से नशा खत्म करने के लिए श्री गुटका साहिब की कसम उठाई थी। मगर नशा खत्म होने के स्थान पर बड़ी मात्रा में बढ़ गया। इस समय हलका डेरा बाबा नानक में नशे का व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है।

विधायक सब कुछ जानते हुए भी अपनी कुर्सी की खातिर नशा खत्म करने संबंधी कुछ नहीं कर रहे। इसकी वजह से हलका वासी कांग्रेस को दोषी मान कांग्रेस से परेशान हो चुके हैं। अब लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए नशे के व्यापारियों से समझौता किए हुए है। हलका डेरा बाबा नानक में लोग पूरी तरह से कांग्रेस की धक्केशाही से बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं। इस समय हलका डेरा बाबा नानक में अकाली दल पूरी तरह से मजबूती की तरफ बढ़ रहा है। इस मौके पर सीनियर यूथ आगू दीपइंद्र ¨सह रंधावा ने कहा कि हलका डेरा बाबा नानक में कांग्रेस की तरफ से अकाली वर्करों को परेशान करने के मकसद से उन पर झूठे व नाजायज पर्चे करवाए जा रहे हैं। मगर कोई भी अकाली वर्कर कांग्रेस की इस धक्केशाही से घबराने वाला नहीं है। अकाली दल अपने हरेक वर्कर के साथ चट्टान की भांति खड़ा है। इस मौके बड़ी संख्या में अकाली वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी