Gurdaspur Crime: खेतों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी

Gurdaspur Crime थाना भैणी मियां खां पुलिस ने खेतों से पानी वाली मोटरें चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि इससे पहले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2023 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2023 12:00 PM (IST)
Gurdaspur Crime: खेतों से मोटर चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी
खेतों से पानी वाली मोटरें चोरी करने वाला गिरोह।

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता। थाना भैणी मियां खां पुलिस ने खेतों से पानी वाली मोटरें चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि इससे पहले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल पुलिस को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश है।

गांव जागोवाल बेट के सरपंच अमरीक सिंह ने बताया था कि रात के समय उसके खेतों में लगी पानी वाली पांच हार्स पावर की मोटर कोई चुरा ले गया।

अज्ञात मोटरें चुरा ले गए

बाद में उसे पता चला कि इसी रात गांव के करनैल सिंह, पूर्ण सिंह, चन्नण सिंह, तेजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह निवासी जागोवाल बेट और सरबजीत सिंह, फौजा सिंह, गुरनाम सिंह, रणजीत सिंह निवासी भैणी पसनावाल के खेतों से भी कोई अज्ञात मोटरें चुरा ले गया है।

कई सदस्य गिरोह में शामिल

काफी तलाश करने पर पता चला कि आरोपित गोरू, जज्जी, जसबीर सिंह, तरसेम सिंह, सौरव, टिम्मा निवासी कोट खान मोहम्मद, अमनदीप सिंह निवासी सूच, थाना काहनूवान, भिंदा निवासी तुगलवाल, मौजू निवासी खुशहालपुर ने मिलकर गिरोह बना रखा है, जिनके पास सफेद रंग की इनोवा गाड़ी है।

बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी

गिरोह के सदस्य रात के समय किसानों के खेतों से पानी वाली मोटरें चोरी कर गाड़ी में लोड कर ले जाते हैं। जांच अधिकारी एसआइ मोहन लाल ने बताया कि गिरोह के सदस्य गोरू उर्फ गौरव निवासी कोट मिन्हास को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी